बीजापुर, 18 जून 2025/sns/ – जिला प्रशासन के निर्देशानुसार भारत सरकार के जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान के तहत ग्राम कुटरू में आबा धरती शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 08 ग्राम पंचायतों के 22 ग्रामों के ग्रामीण उपस्थित रहे। शिविर का शुभारंभ जनपद अध्यक्ष श्रीमती दसरी कोरसा, उपाध्यक्ष श्री जितेन्द्र कुमार लेकाम, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रीति आरकी, जनपद सदस्य श्री महेश पोयाम एवं ग्राम पंचायत कुटरू की सरपंच सुश्री स्वर्णरेखा शाह, ग्राम पंचायत गुदमा की सरपंच श्रीमती नीता शाह सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधियों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना कर किया गया। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा आबा धरती कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए ग्रामीणों को विभिन्न विभागों के शासकीय योजनाओं का लाभ लेने प्रेरित किया गया। शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, खाद्य विभाग सहित सभी विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए पात्रता के मापदण्ड बताया गया। शिविर में 50 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण तथा 16 व्यक्तियों का सिकलिन टेस्ट, श्रम विभाग द्वारा 18 परिवारों का श्रमिक पंजीयन कार्ड, 08 व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड में आधार अपडेट हेतु इनरॉलमेंट आदि कार्य किया गया। इस शिविर में सभी विभागों के मैदानी कर्मचारी सहित सरपंचगण, ग्राम पंचायत सचिव, एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। शिविर का संचालन श्री राजेन्द्र कुमार बालेन्द्र प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा जनपद पंचायत भैरमगढ़ द्वारा किया गया।
