छत्तीसगढ़

खनिज के अवैध उत्खनन और परिवहन पर प्रशासन सख्त राजस्व पुलिस वन खनिज और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की जाएगी कड़ी कार्रवाई जिला स्तरीय टास्क फ़ोर्स की बैठक सम्पन्न


बलौदाबाजार,17 जून 2025/sns/- कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में मंगलवार क़ो संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय टास्क फ़ोर्स की बैठक सम्पन्न हुई। कलेक्टर श्री सोनी ने जिले में खनिजो के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर कड़ी निगरानी एवं कार्यवाही हेतु राजस्व, पुलिस, वन, खनिज और परिवहन विभाग के अधिकारियों क़ो निर्देशित किया। कलेक्टर ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार 10 जून से 15 अक्टूबर 2025 तक जिले के रेत खदानों से रेत निकासी पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। केवल भंडारित क्षेत्र से रेत का परिवहन रायल्टी पर्ची के साथ कर सकते हैं। सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय कर ठोस कार्रवाई करें। इसी तरह गौण खनिजो के खदान का निरीक्षण एवं अवैध उत्खनन व परिवहन पाए जाने पर पट्टेधारी के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में गौण खनिज साधारण रेत के नये खदानों क़ो चिन्हित करने नीलामी करने, उत्खनिपट्टा स्वीकृति, गौण चूना पत्थऱ का ऑक्शन के माध्यम से आबंटन, रेत के भण्डारण अनुज्ञा पत्रों का निरीक्षण, माइनिंग सर्विलांस सिस्टम के तहत चिन्हित ट्रिगर का सत्यापन आदि पर विस्तृत चर्चा की गई। वित्तीय वर्ष 2024-25 में गौण खनिजो के अवैध उत्खनन, परिवहन और भण्डारण के 649 प्रकरणों में से 647 प्रकरणों का निराकरण किया गया है। रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन और भण्डारण के 450 मामलों में 14448370 रुपये समझौता राशि जमा कराया गया है। बैठक में वनमंडलाधिकारी गणवीर धम्मशील, सभी एसडीएम, उप संचालक खनिज प्रशासन, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित विभागों अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *