छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं, 93 आवेदन मिले

मुंगेली, 04 जून 2025/sns/- कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल के साथ आज जिला कलेक्टोरेट परिसर स्थित जनदर्शन कक्ष में आमजनों की समस्याओं, शिकायतों और मांगों को गंभीरता से सुनी। उन्होंने विभिन्न आवेदनों का सूक्ष्मता से अवलोकन कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जनदर्शन आम जनता और प्रशासन के बीच सीधा संवाद का माध्यम है, इसलिए इसमें आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की समस्या का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निराकरण प्राथमिकता से होनी चाहिए। आम जनता की समस्याओं का संवेदनशीलता और गंभीरता से निराकरण प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है, जिसमें लापरवाही अथवा विलंब किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। जनदर्शन की प्रत्येक शिकायत का प्रभावी और स्थायी समाधान किया जाना आवश्यक है।
जनदर्शन में कुल 93 आवेदन प्राप्त हुए, इनमें ग्राम भर्राकुंडा के श्री रूपराम राम साहू ने अपने खेत में बोर कराने के पश्चात विद्युत आपूर्ति की समस्या को लेकर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापना का आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर ने क्रेडा विभाग के अधिकारी को तत्काल बुलाकर पात्रतानुसार सौर ऊर्जा की स्थापना हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। इसी तरह नवागांव घुठेरा की श्रीमती सावित्री साहू ने व्यक्तिगत शौचालय निर्माण हेतु आवेदन प्रस्तुत किया, जिसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को योजना अंतर्गत शीघ्र लाभान्वित करने के निर्देश दिए। ग्राम बरछा की छात्रा वर्षा ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल पथरिया में प्रवेश हेतु आवेदन किया। इस पर कलेक्टर ने वर्षा की कक्षा 8वीं की परीक्षा में प्राप्त अंकों की जानकारी ली और जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक निर्देश देते हुए योग्यतानुसार प्रवेश प्रक्रिया सुनिश्चित करने को कहा। इसी तरह ग्राम किंगरियापारा के टेकलाल ने उनकी जमीन का बंटवारा कराने, लोरमी विकासखण्ड के ग्राम नवरंगपुर के ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर को स्थानांतरित कराने और ग्राम अखरार के देवचरण पात्रे ने शासकीय हैण्डपम्प को अतिक्रमण से मुक्त कराने के संबंध में प्रस्तुत किया। जनदर्शन के दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिस विभाग से संबंधित आवेदनों का अवलोकन करते हुए नियमानुसार शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पांडेय तिवारी, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पांडेय, अपर कलेक्टर श्री जी.एल. यादव एवं श्रीमती मेनका प्रधान, एसडीएम मुंगेली श्रीमती पार्वती पटेल सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *