छत्तीसगढ़

नए शिक्षा सत्र में स्कूल खुलने के पूर्व आवश्यक मरम्मत कार्य पूर्ण करें


बीजापुर, 03 जून 2025/sns/ – कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक का अध्यक्षता करते हुऐ कहा कि जिले के समस्त स्कूलों, आश्रम, छात्रावास, पोटाकेबिन में नए शिक्षा सत्र के प्रारंभ से पूर्व सभी प्रकार की आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कर कर लें, मरम्मत एवं रंग-रोगन का कार्य शाला प्रवेशोत्सव से पूर्व पूर्ण हो जाए।
वहीं 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में नवनिर्मित राहत शिविर भवन के प्रांगण में सभी अधिकारी वृक्षारोपण आवश्य करें।
बैठक में नियद नेल्लानार क्षेत्रों में संचालित विकास कार्याे की गहन समीक्षा करते हुए बारिश से पूर्व पूर्ण होने कार्यो को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करें। विशेषकर उन गांवो में जहां बिजली एवं सड़क की पहुंच सुनिश्चित हो चुकी है वहां के कार्यो की गति बढ़ाने को कहा।
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले के सुदूर क्षेत्रों में जहां बारिश के कारण संपर्क टूट जाता है। वहां 6 माह का राशन सामग्री भंडारण एवं वितरण शीघ्र करें बारिश और बाढ़ के दौरान राशन के लिए कोई भी परिवार वंचित ना हो इस बात का कड़ाई से पालन करने के सख्त निर्देश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *