बीजापुर, 03 जून 2025/sns / – श्री लखमू राम राना, स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत 21 मई 1990 से निरंतर 35 वर्षों से कार्यरत् थे। जो कि 31 मई 2025 को सेवानिवृत्त हुए, उक्त अवधि में इनका कार्यकाल सराहनीय रहा, संबंधित कर्मचारी को कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बीजापुर में डॉ० बी०आर०पुजारी एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ० विकास कुमार गवेल के द्वारा शॉल और श्रीफल से सम्मानित करते हुए शासन के निर्देशानुसार सेवानिवृत्त तिथि से ही पेंशन अदायगी आदेश प्रदाय किया गया। इस अवसर पर समस्त स्वास्थ्य अधिकरी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।