बलौदाबाजाऱ, 31 मई 2025/sns/- राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा शुक्रवार क़ो सुशासन तिहार अंतर्गत विकासखंड सिमगा के ग्राम पंचायत रावन में आयोजित समाधान शिविर में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने 16 लाख रुपये की लागत से निर्मित प्राथना शेड क़ा लोकार्पण एवं लगभग 50 लाख की लागत से मुख्यमंत्री ग्राम गौरवपथ योजना के तहत बनने वाले सीसी रोड का भूमिपूजन किया। इसके साथ ही ग्राम अर्जुनी में ग्रामीण क़ृषि विस्तार अधिकारी कार्यालय भवन निर्माण एवं ग्राम बासीन में जलाशय के सुरंग का पूर्ण रूप से बंद करने हेतु 11 लाख रुपये की स्वीकृति दी। राजस्व मंत्री ने विभागीय स्टॉल का अवलोकन कर योजनाओं की जानकारी ली और विभिन्न योजनाओं के तहत लगभग 63 हितग्राहियो क़ो सामग्री एवं प्रमाण पत्र वितरित किया। शिविर क़ो सम्बोधित करते हुए मंत्री वर्मा ने कहा कि सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविर का जिले में आज अंतिम पड़ाव है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय स्वयं एवं मंत्री, सांसद और विधायक गांव-गांव पहुंचकर लोगों की समस्या सुन रहे है और उसक़ा निराकरण कर रहे है। लोगों की समस्या का समाधान और योजनाओं क़ो सभी पात्र हितग्राहियो तक पहुंचाना हमारी सरकार की प्राथमिकता है।उन्होंने कहा कि हमारी सरकार मोदी की गारंटी के सौ फीसदी वायदे क़ो 100 दिन में पूरा किया है। यह योजना लागू होने से लोगों की क्रय शक्ति बढ़ी है जिससे आर्थिक समृद्धि व खुशहाली आई है। कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि सुशासन तिहार अंतर्गत जिले क़ो 239152 आवेदन मिले हैं जिसमें से सभी आवेदनों का निराकरण हो गया है। रावन क्लस्टर में 9 ग्राम पंचायत के लोग शामिल हुए। क्लस्टर अंतर्गत कुल 3960 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 3830 मांग एवं 30 शिकायत से सम्बधित हैं। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष दौलत राम पाल, उपाध्यक्ष गोपाल वर्मा, जिला पंचायत सदस्य मोहन वर्मा जनपद सदस्य पूर्णिमा लहरी, लक्ष्मी बघेल, सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल, सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
