कवर्धा, 28 मई 2025/sns/- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, जिला कबीरधाम के अंतर्गत पोषण पुनर्वास केन्द्र (एनआरसी) में संविदा आधारित 4 प्रकार के कुल 9 रिक्त पदों हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। उक्त भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत पद क्रमांक 3 एवं 4 (अटेंडेंट एनआरसी एवं कुक एनआरसी) के संबंध में पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है। यह सूची जिले की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कबीरधाम (छत्तीसगढ़) के कार्यालय के सूचना पटल पर भी चस्पा की गई है।
उक्त सूची के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों के पदस्थापन के लिए काउंसिलिंग 03 जून 2025 को दोपहर 3ः00 बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कबीरधाम (छ.ग.) के कार्यालय में आयोजित की जाएगी। सभी चयनित अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे निर्धारित तिथि और समय पर उपस्थित होकर काउंसिलिंग में भाग लेना सुनिश्चित करें।