वार्ड 47 मदर टैरेसा वॉर्ड में निरीक्षण अभियान सम्पन्न
उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने किया निरीक्षण, सब्जी बाजार के लिए शेड निर्माण व नाली सुधार के दिए निर्देश
दिनांक: 28 मई 2025
स्थान: मदर टैरेसा वॉर्ड, नगर निगम क्षेत्र रायपुर
आज वार्ड क्रमांक 47, मदर टैरेसा वॉर्ड में एक विशेष निरीक्षण किया गया, उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने नगर निगम अधिकारियों, स्थानीय पार्षदों और क्षेत्रीय नागरिकों की उपस्थिति में यह निरीक्षण जनसमस्याओं के त्वरित समाधान और शहरी विकास के लिए एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है।
स्थानीय मुद्दों की गंभीरता से समीक्षा
निरीक्षण के दौरान विधायक श्री मिश्रा ने बाजार क्षेत्र, नालियों, गलियों और सार्वजनिक स्थलों का पैदल भ्रमण करते हुए जनसामान्य से सीधा संवाद किया। नागरिकों द्वारा उठाई गई समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने अधिकारियों को तत्काल समाधान हेतु निर्देश दिए।
सब्जी बाजार की अव्यवस्था, वर्षा ऋतु में जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या पर विशेष चर्चा की गई। विधायक ने निर्देशित किया कि —
बाजार में स्थायी शेड का निर्माण कराया जाए ताकि विक्रेताओं और ग्राहकों को मौसम की मार से राहत मिल सके।
बाजार के भीतर यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए नई योजना तैयार की जाए।
क्षेत्र में जल निकासी के लिए नालियों की सफाई व पुनर्निर्माण शीघ्र कराया जाए।
श्री पुरंदर मिश्रा ने कहा,
“मदर टैरेसा वॉर्ड की जनता को स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित वातावरण मिलना उनका अधिकार है। हम सभी जनप्रतिनिधि और प्रशासन मिलकर इस दिशा में ठोस कार्य करेंगे। आने वाले समय में इस क्षेत्र को एक आदर्श नगरीय वार्ड के रूप में विकसित किया जाएगा।”स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
ठोस कचरा प्रबंधन, सार्वजनिक शौचालयों की सुविधा, और स्वच्छता कर्मियों की नियमित तैनाती सुनिश्चित की जाएगी।
नागरिकों को भी जनभागीदारी के रूप में सफाई अभियान से जोड़ा जाएगा।
नगर निगम के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सभी दिशा-निर्देशों को प्राथमिकता पर क्रियान्वित किया जाएगा। कार्यों की प्रगति की निगरानी स्वयं विधायक द्वारा समय-समय पर की जाएगी, जिससे पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित हो सके।
निरीक्षण अभियान के माध्यम से यह स्पष्ट संदेश गया है कि शासन-प्रशासन और जनप्रतिनिधि क्षेत्र के विकास और नागरिक कल्याण को लेकर सजग और सक्रिय हैं।

