राजनांदगांव, 24 मई 2025/sns/- राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा जारी मॉडल गाईडलाईन के तहत लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के तहत पॉक्सो पीडि़तों को सहायक व्यक्ति प्रदाय किए जाने जिले में सपोर्ट पर्सन इम्पैनलमेंट तैयार किया जाएगा। इम्पैनलमेंट के लिए योग्य निर्धारित अर्हताओं के प्रकाश में पात्र आवेदकों व संगठनों से 30 मई 2025 तक रूचि की अभिव्यक्ति का प्रस्ताव व आवेदन आमंत्रित किया गया है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिला बाल संरक्षण अधिकारी जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग राजनांदगांव से प्राप्त की जा सकती है।