सुकमा, 21 मई 2025/sns/- सुशासन तिहार के अंतर्गत जिले में आयोजित समाधान शिविरों में आम जनता द्वारा प्रस्तुत आवेदनों का त्वरित और प्रभावी निराकरण किया जा रहा है। कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नम्रता जैन के कुशल मार्गदर्शन में यह कार्यवाही निरंतर जारी है।
इसी कड़ी में ग्राम पंचायत गुफड़ी, सुकमा में आयोजित सुशासन तिहार के अंतर्गत समाधान शिविर में लाइसेंस बनवाने संबंधी आवेदन का त्वरित निराकरण किया गया। अधिकारियों ने मौके पर ही आवश्यक दस्तावेज जमा कर संबंधित आवेदक को राहत प्रदान की।
उल्लेखनीय है कि जिले भर में इस तरह के समाधान शिविरों का आयोजन कर समस्याओं को मौके पर ही निराकरण करने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों को त्वरित लाभ मिले। जिला परिवहन अधिकारी श्री शिव भगत रावटे ने बताया कि सुशासन तिहार के माध्यम से परिवहन विभाग से संबंधित आवेदनों का निराकरण कर, आम लोगों तक सीधे लाभ पहुंचाया जा रहा हैं। सुशासन तिहार में लाइसेंस बनवाने के लिए कुल 273 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमे से 252 पात्र आवेदकों को आवश्यक कार्यवाही पूरी कर लर्निंग लाइसेंस प्रदान किया गया है।