छत्तीसगढ़

समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश


जगदलपुर, 20 मई 2025/sns/- कलेक्टर श्री हरिस एस ने कहा कि वर्किंग सीजन में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत ज्यादा से ज्यादा पंजीकृत जॉब कार्डधारी परिवारों को रोजगार उपलब्ध करवाएं। मनरेगा के अंतर्गत रोजगारमूलक कार्यों में वॉटर कंजर्वेशन के कार्यों को प्राथमिकता दें और मानसून के पहले उक्त कार्यों को पूर्ण करें। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत आवास निर्माण कार्यों को बारिश से पहले पूर्ण करने के लिए ध्यान केंद्रित करें। कलेक्टर श्री हरिस मंगलवार को कलेक्टोरेट के प्रेरणा कक्ष में समय-सीमा की बैठक में उक्त निर्देश दिए। उन्होंने रोजगार सहायकों एवं तकनीकी सहायकों से गांवों में विकास कार्यों के लिए रोजगार सृजन सहित कार्यों का मूल्यांकन का संज्ञान लेकर इस दिशा में अद्यतन प्रगति लाए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने डीएमएफ मद के विकास कार्यों हेतु प्रस्ताव जल्द देने कहा। साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा की जा रही युक्तियुक्तकरण के कार्यों का अनुभाग स्तर पर आवश्यक कार्यवाही सभी एसडीएम समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खनिज विभाग के द्वारा गौण खनिज के उत्खनन हेतु राजस्व और वन विभाग की अनापत्ति प्रमाण पत्र देने हेतु कार्यवाही करें ताकि रेत खदान की स्वीकृति पर आवश्यक कार्यवाही की जा सके। बैठक में मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजनांतगत अंदरूनी इलाकों के बसाहटों को आवागमन सुविधा से जोड़ने हेतु बस संचालित किए जाने रूट चार्ट पर चर्चा कर जल्द प्रस्ताव प्रस्तुत करने कहा।

कलेक्टर श्री हरिस एस ने कहा कि नियद नेल्लानार योजना क्षेत्रों में शासन की चिन्हित योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए पात्र हितग्राहियों का एन्ट्री को जल्द पूर्ण करें। सर्वे का रिपोर्ट का राष्ट्रीय स्तर के एजेंसी द्वारा जांच किया जाएगा। इसके डाटाबेस विभागीय योजना के जानकारी का सुधार करवाएं। उन्होंने जांच के लिए पहुंचने पर टीम का रूट चार्ट बनवाने पर चर्चा किए।
सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण स्थिति का संज्ञान लिए और कलस्टर में आयोजित समाधान शिविर के पास अच्छे कार्यों को करवाने कहा। साथ ही संबंधित क्षेत्र के समस्याओं के लिए निराकरण हेतु प्राथमिकता से पहल करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना के ब्लॉक वार जानकारी लेते हुए योजना के तहत हितग्राही को प्रथम किश्त भुगतान उपरांत आवासों की भौतिक प्रगति, सेकण्ड स्टालमेंट के अवधि में जिओ टेगिंग करवाने के निर्देश दिए। अप्रारंभ एवं लेआउट किए हुए कार्यों में आवश्यक गति देने कहा।
 कलेक्टर ने विभागीय कार्यों की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मनरेगा की प्रगति के साथ पीएम किसान सम्मान निधि हेतु पंजीयन, इसके अलावा उचित मूल्य की दुकानों में भंडारण, भंडारण हेतु डीडी राशि की जमा की स्थिति, किसान क्रेडिट कार्ड की अद्यतन प्रगति, बैंक में पशुधन, मत्स्य पालन विभाग, उद्यानिकी के प्रकरणों में प्रगति की समीक्षा किए। स्कूल शिक्षा से मुख्य मंत्री स्कूल जतन योजना के अंतर्गत विकास कार्यों की प्रगति, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र द्वारा किए कार्यवाही की समीक्षा किए। स्वास्थ्य विभाग से सिकलसेल का जाँच और उपचार की समीक्षा करते हुए कैम्प आयोजित कर जुलाई माह तक कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन की प्रगति, आत्मसमर्पित एवं नक्सल पीड़ितों को योजनाओं के लाभ और सुविधा  देने पर चर्चा किया गया। समय सीमा के अन्य प्रकरण पर चर्चाकर निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री प्रतीक जैन,  वन मंडलाधिकारी श्री उत्तम गुप्ता, अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *