छत्तीसगढ़

समाधान शिविर ग्राम पण्डर भट्ठा और मंगल भवन पथरिया में 17 मई को

मुंगेली, 17 मई 2025/sns/- शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविर 17 मई को मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम पण्डरभट्ठा और मंगल भवन पथरिया में आयोजित किया जाएगा। पण्डरभट्ठा क्लस्टर अंतर्गत पुरान, घुठेली, पण्डरभट्ठा, बलौदी, नवागांव (ची.,) लक्षनपुर (कि.), करही-धपई, कोदूकापा, चिरहुला, घोरपुरा, नवागांव (टे.), बुंदेली, नेवासपुर और किरना सहित 14 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है। इसी तरह पथरिया क्लस्टर अंतर्गत जवाहर वार्ड, स्वामी विवेकानंद वार्ड, शिवाजी वार्ड, महामाया वार्ड, गुरू रविदास वार्ड, गुरू घासीदास वार्ड और कर्मा माता वार्ड को शामिल किया गया है। समाधान शिविर में लोग अपनी मांगों एवं समस्याओं के निराकरण के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही नए आवेदन भी प्रस्तुत कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *