जगदलपुर, 14 मई 2025/ sns/- छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा (पीएटी एवं पीवीपीटी 25) प्रवेश परीक्षा 15 मई को प्रातः 9 बजे से अपरान्ह 12.15 बजे तक परीक्षा केंद्रो में आयोजित किया जाएगा। परीक्षा केंद्र 1701 शासकीय काकतीय पीजी काॅलेज धरमपुरा नंबर 02, 1702 शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय धरमपुरा 03 जगदलपुर, 1703 बाल बिहार हायर सेकण्डरी स्कूल बालाजी वार्ड, 1704 शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल क्रमांक-01 और 1705 शासकीय बहुउद्देशीय हायर सेकण्डी स्कूल जगदलपुर में आयोजित किया गया है। परीक्षा के सफल संचालन के लिए नोडल अधिकारी श्री मायानंद चन्द्रा, डिप्टी कलेक्टर जिला बस्तर मोबाईल नंबर 99267-59295 एवं समन्वयक डाॅ. अनिल श्रीवास्तव, प्राचार्य, शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धरमपुरा-02 जगदलपुर डॉ. अजय सिंह ठाकुर मोबाइल नंबर 70009-74126 को सहायक समन्वयक नियुक्त किया गया है।