राजनांदगांव, 10 मई 2025/sns/- नगर सेना बाढ़ बचाव दल के जवानों द्वारा वर्षाकाल को देखते हुए दिग्विजय कॉलेज के पास रानीसागर तालाब में बाढ़ व आपदा से बचाव एवं मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। नगर सेना, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं की टीम एवं बाढ़ आपदा की टीम द्वारा बाढ़ आपदा सामग्री, लाइफ जैकेट, रस्सी, बोट, ओबीएम मशीन उपकरणों की जांच करने के पश्चात मॉक एक्सरसाइज का अभ्यास किया गया। बाढ़ आपदा टीम द्वारा अभ्यास के दौरान आपदा सामग्री का संचालन एवं सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। टीम द्वारा आपदा के समय स्वयं और दूसरों की जीवन रक्षा एवं सुरक्षित रहने के संबंध में जानकारी दी गई। बचाव और पुनर्वास प्रयासों के साथ-साथ भविष्य में ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन की टीम द्वारा मॉकड्रिल का अभ्यास किया गया। जिला स्तरीय अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं की टीम तथा बाढ़ आपदा की टीम, आपदा मित्र की टीम के द्वारा सयुंक्त रूप से मॉकड्रिल का अभ्यास किया गया। संयुक्त मॉक एक्सरसाइज में जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी श्री एके सिंह, नायब तहसीलदार श्री राकेश नागवंशी, नगर सेना बाढ़ आपदा प्रभारी श्री दिलीप साहू, फायर स्टेशन प्रभारी श्री नायक विमल दास वैष्णव सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।