छत्तीसगढ़

लोरमी विकास खण्ड के डिंडौरी में समाधान शिविर 10 मई को

मुंगेली, 10 मई 2025/sns/- शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में सुशासन तिहार अंतर्गत 10 मई को लोरमी विकासखण्ड के ग्राम डिंडौरी स्थित शासकीय हाईस्कूल मैदान में समाधान शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में ग्राम पंचायत झलरी, डिंडौरी, कठौतिया, नवागांव दयाली, डोंगरिया, घानाघाट, लाखासार, उरईकछार, मनकी, मोहनपुर, साल्हेघोरी, तिलकपुर, करूहानार चरनीटोला और हरदीबांध सहित 15 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है। जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय ने बताया कि समाधान शिविर में लोग अपनी मांगों एवं समस्याओं के निराकरण के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही नए आवेदन भी प्रस्तुत कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *