छत्तीसगढ़

कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने जिला अस्पताल में प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केन्द्र एवं ओपीडी का किया शुभारंभविश्व रेडक्रॉस दिवस के आयोजन


रायगढ़, 08 मई 2025/ sns/- रेडक्रॉस के जनक सर हेनरी ड्यूनॉट के जन्म दिवस 08 मई को विश्व रेडक्रॉस दिवस का आयोजन कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री मयंक चतुर्वेदी की उपस्थिति में कार्यालय भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा रायगढ़ में किया गया। इस मौके पर कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने रायगढ़ रेडक्रॉस की आजीवन सदस्यता ग्रहण करते हुए रेडक्रॉस द्वारा अभी तक किये गये कार्यों की सराहना की और आगे भी इसी प्रकार के जनहितैषी कार्य करने के निर्देश दिये। इस दौरान सीएमएचओ डॉ.अनिल कुमार जगत द्वारा रेडक्रॉस बैच लगाकर कलेक्टर का स्वागत किया गया।
 चेयरमेन रेडक्रॉस श्री मुकेश शर्मा द्वारा रेडक्रॉस द्वारा दी जारी रही जनकल्याणकारी कार्यों जैसे गरीब जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क व्हील चेयर, ऑक्सीजन सिलेण्डर, वाटर बेड, एयर बेड, फिजियोथैरेपी, ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर की सहायता, कृत्रिम अंग वितरण, आर्थिक सहायता, नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवाएं, नि:शुल्क दवा वितरण, बाढ़ प्रभावी क्षेत्रों हेतु सहायता, स्वास्थ्य शिविर, नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिन्द ऑपरेशन शिविर, रक्तदान शिविरों का आयोजन, जन जागरूकता कार्यक्रम, टीबी के मरीजों को फुड बास्केट का वितरण, लावारिश शवों का कफन-दफन, प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण इत्यादि की जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *