छत्तीसगढ़

शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के 6 स्थानों पर समाधान शिविर आज

बलौदाबाजार, 07 मई 2025/sns/- सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत 7 मई 2025 को जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के 6 स्थानों पर लोक समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।समाधान शिविर प्रातः 10:30 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक आयोजित होगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 मई 2025 को विकासखंड बलौदाबाजार अंतर्गत ग्राम पंचायत कोहरौद में आयोजित होने वाले शिविर में क्लस्टर अंतर्गत ग्राम पंचायत बगबुड़ा, धाराशिव, हरदी, कारी, खैंदा(खैरा), कोहरौद, कुम्हारी, तुरमा, बम्हनपुरी, खैरा, चितावर एवं भालूकोना के निवासी शामिल होंगे। इसीतरह विकासखण्ड भाटापारा अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटमी शिविर में ग्राम पंचायत कड़ार, लेवई, परसवानी अ, मधुबन, जरहागांव, अकोली, अमलीडीह और कोटमी के ग्रामवासी शामिल होंगे। विकासखंड कसडोल अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरीकला शिविर में ग्राम पंचायत चरौदा (क),छरछेद, दर्रा, देवरीकला, कोट(क), मोहतरा(क), पीसीद, सिनोधा, मुड़ियाडीह और छांछी के निवासी शामिल होंगे। विकासखंड पलारी अंतर्गत ग्राम पंचायत दतान (प) शिविर में ग्राम पंचायत औरासी, चुचरूंगपुर, दतान(प), घिरघोल, गितकेरा, गुमा, सैहा, सरसेनी, बेल्हा और गातापार के निवासी शामिल होंगे। विकासखंड सिमगा अंतर्गत ग्राम पंचायत बनसांकरा शिविर में ग्राम पंचायत चकरवाय, चेंदेरी, चौरेंगा, दामाखेड़ा किरवई, तुलसी, तोरा, धोबनी और बनसांकरा के निवासी शामिल होंगे।
इसीतरह नगर पंचायत लवन में गुरूघासीदास सांस्कृतिक भवन, वार्ड क्रमांक-04 में रविदास वार्ड-1, पं.दिनदयाल उपाध्याय वार्ड-2, गुरूघासीदास वार्ड-3, बाजार वार्ड-4 और सदर वार्ड-5 के निवासी शामिल होंगे।

समाधान शिविर में सभी विभाग के विकासखंड स्तर के अधिकारी मौजूद रहेंगे जो आवेदन के निराकरण सहित योजनाओं की जानकारी देंगे। इसके साथ ही विभिन्न योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। समाधान शिविर में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर शासन के सुशासन अभियान में सहभागी बनने की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *