छत्तीसगढ़

सुशासन तिहार 2025ः तृतीय चरण में ग्राम परसतराई में लगा समाधान शिविर

सुशासन तिहार 2025ः तृतीय चरण में ग्राम परसतराई में लगा समाधान शिविर

कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में 6,593 आवेदनों का हुआ निराकरण

रायपुर 06 मई 2025। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देश पर प्रदेशभर में सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के धरसीवा ब्लॉक के ग्राम परसतराई के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन हुआ। सुशासन तिहार के अंतर्गत ग्राम परसतराई में अब तक 6,457 मांग और 181 शिकायतें प्राप्त हुए थी, जिनमें 6,593 आवेदनों का निराकरण हो चुका है।

शिविर में विधायक श्री अनुज शर्मा ने कहा कि जनहित में संवाद से समाधान तक सुशासन तिहार लोगों की उम्मीदें पूरा कर रहा है। आज धरसींवा के ग्राम परसतराई में प्रदेश में चल रहे सुशासन तिहार के तीसरे चरण समाधान शिविर कार्यक्रम में आमजनों की समस्याओं को संज्ञान में लेकर उनके निराकरण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर सुशासन तिहार के अंतर्गत जनता को राहत पहुंचाने और उनके जीवन में खुशहाली लाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।

कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिले में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। सुशासन तिहार के माध्यम से आमजनों की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री साय के मंशानुरूप आमजनों की मांगों को पूरी करने और उनकी शिकायतों को गंभीरता से लेकर निराकरण करने समस्त विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में प्रतिबद्धता के साथ सुशासन तिहार के अंतर्गत कार्य किए जा रहे है।

उल्लेखनीय है कि सुशासन तिहार-2025 का आयोजन तीन चरणों में किया जा रहा है। पहला चरण 08 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आयोजित हुआ जिसमें आम जनता से उनकी समस्याओं और मांगों से संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए हैं। यह आवेदन समाधान पेटी, शिविर और ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से लिए गए। आवेदन प्राप्त करने के लिए समाधान पेटी की व्यवस्था जिला और विकासखण्ड मुख्यालय स्तर के साथ हाट बाजारों में की गई थी।

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नवीन अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री संदीप यदु एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह समेत विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *