छत्तीसगढ़

सुशासन तिहार 2025 के तीसरे चरण अंतर्गत जिले में 5 मई से 31 मई तक समाधान शिविर आयोजित


राजनांदगांव, 05 मई 2025/sns/- सुशासन तिहार 2025 के तीसरे चरण अंतर्गत जिले में 5 मई से 31 मई 2025 तक 68 स्थलों पर समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। समाधान शिविर स्थलों में आवेदकों को उनके आवेदनों की स्थिति की जानकारी दी जाएगी। आवेदकों को एसएमएस के माध्यम से तथा आवेदनों की पावती के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। शिविर में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। समाधान शिविरों में विकासखंड एवं अनुभाग स्तर के सभी अधिकारी उपस्थित रहेंगे। सुशासन तिहार 2025 के प्रथम चरण में राजनांदगांव जिले कुल 1 लाख 27 हजार 659 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें मांग से संबंधित 1 लाख 24 हजार 202 एवं शिकायत से संबंधित 3 हजार 357 है। सुशासन तिहार 2025 के दूसरे चरण में अब तक कुल 84 हजार 129 आवेदनों का निराकरण किया गया है।
नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1, 22, 23, 24 के लिए 5 मई 2025 को कृषि उपज मंडी डोंगरगढ़, जनपद पंचायत छुरिया अंतर्गत अरजकुंड, गुंडरदेही, जोंधरा, कलडबरी, कांपा, करमरी, महरूम, मासुलकसा, रानामटिया, रतनभाट के लिए 5 मई 2025 को ग्राम करमरी, जनपद पंचायत डोंगरगढ़ अंतर्गत मोहारा सिवनीकला, बिजनापुर, चैतुखपरी, मुढिय़ा, सहसपुर, पुरैना, खुर्सीपार, सेम्हरा, बिल्हरी, खैरा, रूवातला के लिए 5 मई 2025 को ग्राम मोहारा, नगर पंचायत छुरिया अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1, 2, 3, 4 के लिए 5 मई 2025 को आंगनबाड़ी केन्द्र सीताबर्डी वार्ड क्रमांक 2, नगर पालिक निगम राजनांदगांव अंतर्गत वार्ड क्रमांक 14, 24, 25, 26, 27 के लिए 5 मई 2025 को स्टेट स्कूल में समाधान शिविर आयोजित किया जाएगा।
इसी तरह जनपद पंचायत डोंगरगांव अंतर्गत वि नवागांव, टप्पा, तेंदूनाला, तिलईरवार, सांगिरकछार, खम्हेरा, कोहका, ओड़ारबांधा, ढाबा के लिए 6 मई 2025 को विचारपुर नवागांव, जनपद पंचायत छुरिया अंतर्गत भंडारपुर, घोघरे, हालेकोसा, जरहामहका, झिथराटोला लालूटोला, मगरधोखरा, महाराजपुर, नागरकोहरा, पिनकापार, रामपुर, रंगीटोला, शिकारीटोला, कल्लूटोला के लिए 7 मई 2025 को महाराजपुर, जनपद पंचायत राजनांदगांव अंतर्गत उपरवाह, मोहंदी, भदेरानवागांव, सलोनी, भेण्डरवानी, गोपालपुर, बिजेतला, मुरमुंदा, बिरेझर, चारभांठा, मुडपार मि., कलडबरी के लिए 8 मई 2025 को ग्राम उपरवाह, जनपद पंचायत डोंगरगढ़ अंतर्गत ढारा, कन्हारगांव, देवकट्टा, शिवपुरी, सलोनी, रीवागहन, घोटिया, तोतलभर्री, कलकसा, भैंसरा के लिए 8 मई 2025 को ग्राम ढारा, नगर पंचायत लाल बहादुर नगर अंतर्गत 8 मई 2025 को महिला भवन, नगर पंचायत घुमका अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 से 5 तक के लिए 8 मई 2025 को आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 3 बाजार चौक, नगर पालिक निगम राजनांदगांव अंतर्गत वार्ड क्रमांक 5, 6, 9, 10, 11, 12, 13 के लिए 8 मई 2025 को चिखली स्कूल, नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ अंतर्गत वार्ड क्रमांक 19, 20, 21 के लिए 9 मई 2025 को कृषि उपज मंडी डोंगरगढ़, जनपद पंचायत छुरिया अंतर्गत ग्राम टिपानगढ़, आलीवारा, भकुर्रा, बूचाटोला, दामाबंजारी, घोटिया, जयसिंगटोला, कल्लूबंजारी, कुहीकला, मासुल, मेटेपार के लिए 9 मई 2025 को ग्राम घोटिया, जनपद पंचायत डोंगरगांव अंतर्गत मारगांव, दिवानभेड़ी, गिरगांव, बरगांव, गुगेरीनवागांव, बगदई, जारवाही, कोनारी, आरी, बीजाभांठा, अमलीडीह, बरसनटोलागांव के लिए 9 मई 2025 को ग्राम दिवानभेड़ी, नगर पालिक निगम राजनांदगांव अंतर्गत वार्ड क्रमांक 15, 16, 17, 18, 19 23 के लिए 10 मई 2025 को ठाकुर प्यारे लाल स्कूल, जनपद पंचायत राजनांदगांव अंतर्गत भर्रेगांव, जंगलेसर, खैरा र, पार्रीकला, सुंदरा, तोरनकट्टा, ईरा, खुटेरी, पार्रीखुर्द, मोखला, आरला, ठेकवा, मनकी के लिए 10 मई 2025 ग्राम भर्रेगांव, जनपद पंचायत राजनांदगांव अंतर्गत टेड़ेसरा, कोपेडीह, अंजोरा, देवादा, मगरलोटा, इंदावानी, ककरेल, ठाकुरटोला, सांकरा, धीरी, सोमनी, ईरा के लिए 12 मई 2025 को ग्राम टेड़ेसरा, जनपद पंचायत राजनांदगांव अंतर्गत सुकुलदैहान, धनगांव, लिटिया, बम्हनी, बागतराई, बरगा, इंदामरा, भानपुरी, बांकल, फरहद, पनेका, रीवागहन के लिए 13 मई 2025 को ग्राम सुकुलदैहान, नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ अंतर्गत वार्ड क्रमांक 7, 8, 9 के लिए 13 मई 2025 को शासकीय प्राथमिक शाला बधियाटोला, जनपद पंचायत डोंगरगढ़ अंतर्गत मुसराकला, कातलवाही, भानपुरी, आलीवारा, पारागांवकला, पारागांवखुर्द, पेण्ड्री, कसारी, सलटिकरी के लिए 13 मई 2025 को ग्राम मुसराकला, जनपद पंचायत राजनांदगांव अंतर्गत बड़ चारभाठा, खुज्जी, बड़भूम, दर्री, नांदिया, भटगुना, परना, खुर्सीपार, रूदगांव, किरगी, रातापायली के लिए 13 मई 2025 को ग्राम खुर्सीपार, नगर पंचायत छुरिया अंतर्गत वार्ड क्रमांक 5, 6, 7, 8 के लिए 13 मई 2025 को ग्राम भाटिया गली संतोष साहू घर के पास वार्ड क्रमांक 5 में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जनपद पंचायत छुरिया अंतर्गत बागद्वार, बैरागीभेड़ी, बेलरगोंदी, बिटाल, गहिराभेड़ी, हैदलकोड़ो, पाण्डेटोला, गैंदाटोला, गर्रापार, जोशीलमती, केशाल, कोलिहालमती के लिए 14 मई 2025 को ग्राम हैदलकोड़ो, नगर पंचायत डोंगरगांव अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1, 2, 3, 4, 5 के लिए 14 मई 2025 को प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी सांस्कृतिक भवन डोंगरगांव, जनपद पंचायत डोंगरगढ़ अंतर्गत चारभांठा, मोहनपुर, नारायणगढ़, रामपुर, कनेरी, भगवानटोला, बागनदी, टोटेकसा, कोठिटोला, सीतागोटा के लिए 14 मई 2025 को ग्राम चारभांठा, नगर पालिक निगम राजनांदगांव अंतर्गत वार्ड क्रमांक 20, 21, 22, 44, 45 के लिए 14 मई 2025 को कमला कालेज, जनपद पंचायत डोंगरगढ़ अंतर्गत बेलगांव, ठाकुरटोला को, कोलेन्द्रा, नागतराई, घुसेरा, हरसिंधी, अछोली, करवारी, माड़ीतराई, जटकन्हार, पलान्दुर, कुसमी, छीपा, कोलिहापुरी छी के लिए 15 मई 2025 को ग्राम बेलगांव, नगर पंचायत लाल बहादुर नगर में 15 मई 2025 को पटेल समाज भवन, नगर पंचायत घुमका अंतर्गत वार्ड क्रमांक 6 से 11 तक के लिए 15 मई 2025 को आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 6 भॉठापारा, नगर पंचायत डोंगरगांव अंतर्गत वार्ड क्रमांक 6, 7, 8, 9, 10 के लिए 15 मई 2025 को सतनाम भवन जैतखाम के पास सेवताटोला डोंगरगांव, नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ अंतर्गत वार्ड क्रमांक 2, 3 के लिए 15 मई 2025 को लोधी भवन खैरागढ़ रोड डोंगरगढ़, जनपद पंचायत राजनांदगांव अंतर्गत डुमरडीहकला, धौराभाठा, डोम्हाटोला, रेंगाकठेरा, सिंगपुर, खपरीकला, डीलापहरी, धर्मापुर, खपरीखुर्द, बासुला के लिए 16 मई 2025 को ग्राम डुमरडीहकला, जनपद पंचायत डोंगरगांव अंतर्गत आसरा, माथलडबरी, कोकपुर, बम्हनीभांठा, जंतर, कोहका मो., मोहड़, मनेरी, चिद्दो के लिए 16 मई 2025 को कोकपुर, नगर पंचायत डोंगरगांव अंतर्गत वार्ड क्रमांक 11, 12, 13, 14, 15 के लिए 16 मई को साकेतधाम परिषद डोंगरगांव में, नगर पालिक निगम राजनांदगांव अंतर्गत वार्ड नंबर 1, 2, 3, 4, 7, 8 के लिए 16 मई को मोतीपुर स्कूल में समाधान शिविर आयोजित किया जाएगा।
जनपद पंचायत छुरिया अंतर्गत 17 मई 2025 को ग्राम भर्रीटोला ब, घोरतलाब, खोभा, पाटेकोहरा, पेंड्रीडीह, रानीतालाब, सड़क चिरचारी, तेलिनबांधा के लिए ग्राम खोभा में समाधान शिविर आयोजित की जाएगी। नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ अंतर्गत 19 मई 2025 को वार्ड नंबर 4, 5, 6 के लिए आम्बेडकर सांस्कृतिक भवन इंदिरा नगर डोंगरगढ़ में, जनपद पंचायत छुरिया अंतर्गत 19 मई को आमगांव छु, बम्हनीचारभाठा, भकुर्रा, बूचाटोला, दामाबंजारी, गेरूघाट, घोटिया, जयसिंगटोला, कल्लूबंजारी, केशोटोला, कुहीकला, लाममेटा, मासुल, मेटेपार, टिपानगढ़ के लिए ग्राम घुपसाल कु. में, जनपद पंचायत डोंगरगढ़ अंतर्गत 19 मई 2025 को बोरतलाव, पीपरखारकला, बुरहानछापर, बरनाराकला, चिद्दो, अण्डी, चौथना, बछेराभाठा के लिए ग्राम बोरतलाव में, नगर पालिक निगम राजनांदगांव अंतर्गत 19 मई 2025 को वार्ड नंबर 28, 29, 30, 31,32 के लिए लखोली स्कूल सीडीएस में, जनपद पंचायत राजनांदगांव अंतर्गत 20 मई 2025 को फुलझर, बघेरा, जराही, परसबोड, मुढ़ीपार, मनगटा, जोरातराई म., अचा. भाठापारा, परमालकसा, बैगाटोला के लिए ग्राम फुलझर में, जनपद पंचायत डोंगरगांव अंतर्गत 20 मई को रामपुर, अर्जुनी, बुद्धूभरदा, बनहरदी, किरगी ब, सिंगारपुर, केसला, धौराभांठा, सालिकझिटिया, घोरदा, बनभेड़ी, सुखरी के लिए ग्राम अर्जुनी में, जनपद पंचायत छुरिया अंतर्गत 21 मई को आयबांधा, बडग़ांव, बननवागांव, बरबसपुर, चिखलाकसा, गिदर्री, गोडलवाही, पांगरीखुर्द, परेवाडीह, सीताकसा उ, तुर्रेगढ़, साल्हे, उमरवाही के लिए ग्राम उमरवाही में, नगर पंचायत छुरिया अंतर्गत 21 मई को वार्ड क्रमांक 8, 9, 10 के लिए यात्री प्रतिक्षालय नया बस स्टैण्ड वार्ड क्रमांक 9 में समाधान शिविर का आयोजन किया गया है।
नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ अंतर्गत 22 मई को वार्ड क्रमांक 13, 14, 15 के लिए शासकीय प्राथमिक शाला बुधवारी पारा डोंगरगढ़ में, जनपद पंचायत डोंगरगढ़ अंतर्गत 22 मई को मुरमुंदा, रेंगाकठेरा, मुंदगांव, डुण्डेरा, खलारी, मुडपार, रांका, कुर्रूभाठ, पिपरिया, भण्डारपुर, गाजमर्रा, जामरी के लिए ग्राम मुरमुंदा में, नगर पंचायत लाल बहादुर नगर अंतर्गत 22 मई को बहुउद्देशीय भवन में, नग पंचायत घुमका अंतर्गत 22 मई को वार्ड नंबर 12 से 15 तक के लिए रानी अवंतीबाई स्कूल भवन में, नगर पालिक निगम राजनांदगांव अंतर्गत 22 मई को वार्ड क्रमांक 33, 34, 35, 36 के लिए लखोली बैगापारा स्कूल में, जनपद पंचायत राजनांदगांव 23 मई को तिलई, पदुमतरा, खैरझीटी, कांकेतरा, जोरातराई ब, भेडीकला, बोरी, गठुला, भाठागांव, बोईरडीह, महरूमखुर्द, डुमरडीहखुर्द के लिए ग्राम पदुमतरा में, जनपद पंचायत डोंगरगांव अंतर्गत 23 मई को बोदेला, तुमड़ीबोड़, कोपेडीह, आरगांव, खपरीकला, बांकल, हरदी, कन्हारडबरी, नाथूनवागांव, मचानपार, दिवानझिटिया, पेण्डरवानी के लिए ग्राम तुमड़ीबोड़ में, जनपद पंचायत छुरिया अंतर्गत 23 मई को भोलापुर, घुपसाल छु, धरमुटोला, फाफामार, मातेखेड़ा, पठानढोडगी, साल्हेटोला, सीताकसा गै., पुर्रामटोला, शिकारीमाहका, बोईरडीह के लिए ग्राम भोलापुर में, जनपद पंचायत छुरिया अंतर्गत 26 मई को बेंदाड़ी, भर्रीटोला अ, गोपालपुर, जैतगुडरा, झाडीखैरा, जोब, मरकाकसा, नांदियाखुर्द, पंडरापानी के लिए ग्राम बेंदाड़ी में, नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ अंतर्गत 26 मई को वार्ड नंबर 16, 17, 18 के लिए बाल मंदिर डोंगरगढ़ में, जनपद पंचायत डोंगरगढ़ अंतर्गत 26 मई को उरईडबरी, अमलीडीह, टप्पा, कोलिहापुरी नया, मेढ़ा, पटपर, पिनकापार, झण्डातालाब, मोतीपुर, धनडोंगरी, भोथली, रामाटोला, मक्काटोला के लिए ग्राम उरईडबरी में, जनपद पंचायत डोंगरगांव अंतर्गत 26 मई को कु.भाठागांव, सोनेसरार, करमतरा, मरेठानवागांव, संबलपुर, छुईखदान, मोखली, रूपाकाठी, च.टोलागांव, कोटरासरार, जंगलपुर के लिए ग्राम करमतरा में, नगर पंचायत छुरिया अंतर्गत 26 मई को वार्ड क्रमांक 11, 12, 13 के लिए कलामंच वार्ड क्रमांक 12 में, नगर पालिक निगम राजनांदगांव अंतर्गत 26 मई को वार्ड क्रमांक 37, 38, 39, 40, 48 के लिए दिग्विजय कॉलेज में समाधान शिविर आयोजित की जाएगी।
जनपद पंचायत राजनांदगांव अंतर्गत 27 मई को पटेवा, अउरदा, इरईखुर्द, खजरी, इरईकला, गिधवा, हरडुवा, मासूल, बरबसपुर, चवंरढाल के लिए ग्राम पटेवा में, जनपद पंचायत छुरिया अंतर्गत 28 मई को अछोली, खुर्सीटिकुल, आतरगांव, बादराटोला, खुर्सीपार, चिरचारीकला, चिरचारीखुर्द, केरेगांव, लक्ष्मणभरदा, मुंजालपाथरी, पदगुड़ा, सोमाझिटिया के लिए ग्राम आंतरगांव में, जनपद पंचायत राजनांदगांव अंतर्गत 29 मई को भैसातरा, सहसपुरदल्ली, अमलीडीह, बोटेपार, बहेराभाठा, जूरलाखुर्द, नागलदाह, कलेवा, बाटगांव, खैरा ब के लिए ग्राम सहसपुरदल्ली में, नगर पालिक निगम राजनांदगांव अंतर्गत 29 मई को वार्ड क्रमांक 41, 42, 43, 46 के लिए बल्देवप्रसाद मिश्र स्कूल बसंतपुर में, नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ अंतर्गत 30 मई को वार्ड क्रमांक 10, 11, 12 के लिए नगर पालिका कार्यालय भवन डोंगरगढ़ में, जनपद पंचायत डोंगरगढ़ अंतर्गत 30 मई को मडियान, बागरेकसा, कारूटोला, पीटेपानी, कोटनापानी, खूबाटोला, ठाकुरटोला से, बिच्छीटोला, सेंदरी, कल्याणपुर के लिए ग्राम मडियान में, नगर पंचायत छुरिया अंतर्गत 30 मई को वार्ड क्रमांक 14, 15 के लिए सामुदायिक भवन खुटा छुरिया वार्ड क्रमांक 14 में, जनपद पंचायत राजनांदगांव अंतर्गत 31 मई को ग्राम सिंघोला, मुडपार म, कोटराभाठा, महराजपुर, धामनसरा, भोथीपारखुर्द, रानीतराई, उसरीबोर्ड, भवंरमरा, ढोडिया, सुरगी, कुम्हालोरी के लिए ग्राम सिंघोला तथा नगर पालिक निगम राजनांदगांव अंतर्गत 31 मई को वार्ड क्रमांक 47, 49, 50, 51 के लिए डब्ल्यूटीपी मोहारा में समाधान शिविर का आयोजन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *