कवर्धा, 04 मई 2025/sns/- सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों का सभी विभागों द्वारा तत्परता से निराकरण किया जा रहा है। समाज कल्याण विभाग ने अपनी तत्परता दिखाते हुए श्री प्रेमलाल निषाद का आवेदन स्वीकार किया और उन्हें श्रवण यंत्र उपलब्ध कराया। इसके परिणामस्वरूप, अब श्री प्रेमलाल अपनी सामान्य जीवन की गतिविधियों में और भी बेहतर तरीके से भाग ले सकेंगे और उनकी सामाजिक सहभागिता को बढ़ावा मिलेगा। समाज कल्याण विभाग द्वारा की जा रही निःशुल्क सामग्री वितरण से दिव्यांगज प्रेमलाल के जीवन में न केवल बदलाव लाया बल्कि उसे अपनी क्षमता का एहसास भी कराया।
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में सुशासन तिहार के प्रथम चरण में प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है। हितग्राहियों के अनेक समस्या और मांगों के अनुरूप उन्हें लाभन्वित किए जा रहे है। समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक श्रीमती अभिलाषा पंडा ने बताया कि सुशासन तिहार अंतर्गत श्री प्रेमलाल निषाद ने श्रवण यंत्र के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप समाज कल्याण विभाग ने श्री प्रेमलाल को श्रवण यंत्र प्रदान कर उन्हें सहायता प्रदान की है ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। दिव्यांग श्री प्रेमलाल निषाद का कहना है कि कि मुझे पहले कई बार यह एहसास होता था कि मुझे सुनने में समस्या है, लेकिन अब यह श्रवण यंत्र मिल जाने से मुझे बहुत राहत मिली है। अब मैं अपने परिवार के साथ बेहतर संवाद कर पाऊंगा और समाज में सक्रिय रूप से भाग ले सकूंगा।