छत्तीसगढ़

सुशासन तिहार 2025 के तहत परिवहन विभाग लगाएगा लर्निंग लाइसेंस शिविर आम जनता का मौके पर बनाया जाएगा लर्निंग लाइसेंस


अम्बिकापुर, 21 अप्रैल 2025/ sns/- छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश भर में चलाए जा रहे “सुशासन तिहार 2025“ के  अंतर्गत  परिवहन विभाग द्वारा आम जनता की समस्याओं के तत्काल समाधान के लिए ब्लॉक स्तर में विशेष लर्निंग लाइसेंस शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय द्वारा शिविरों की रूपरेखा तय कर ली गई है।
 जारी आदेशानुसार, परिवहन निरीक्षक श्री मिथलेश कुमार वर्मा को अभियान का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनके मार्गदर्शन में विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी 22 अप्रैल से 1 मई 2025 तक जिले के विभिन्न जनपद पंचायत मुख्यालयों में लर्निंग लाइसेंस शिविरों का संचालन करेंगे।

लर्निंग लाइसेंस शिविर का विवरण इस प्रकार हैः

22 अप्रैल-जनपद पंचायत अंबिकापुर, 23 अप्रैल- जनपद पंचायत लखनपुर, 24 अप्रैल- जनपद पंचायत उदयपुर, 25 अप्रैल-जनपद पंचायत लुंड्रा, 28 अप्रैल- जनपद पंचायत सीतापुर,29 अप्रैल- जनपद पंचायत बतौली, 30 अप्रैल एवं 1 मई- जनपद पंचायत मैनपाट में लर्निंग लाइसेंस आयोजित किए जाएंगे। लर्निंग लाइसेंस शिविरों में उपस्थित रहकर विभागीय कार्यों के संचालन हेतु अधिकारियों व कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है, उनमें प्रमुख रूप से श्री आशीष मिश्रा, प्रोग्रामर, श्री मोहन कुमार कंडरा,सहायक ग्रेड-2, श्री आमोश कुमार एक्का, सहायक ग्रेड-2, और श्री पवन कुमार साहू, सहायक ग्रेड-3 शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, जिले के विभिन्न परिवहन सुविधा केंद्र जैसे प्रिंस, सुरभि, महामाया गुप्ता, विजन, अग्रवाल, गुप्ता कपिल, गुलशन यादव, अंकित, एक्का, मनसा, अभिजीत, सारा तथा शिवोम ऑन सर्विस आदि को भी इन शिविरों में सक्रिय सहयोग के लिए नियुक्त किया गया है। जिला परिवहन अधिकारी ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों में पहुँचकर लर्निंग लाइसेंस बनाने की सुविधा का लाभ उठाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *