बीजापुर, 09 अप्रैल 2025/sns/ – जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 7वीं एवं 9वीं में रिक्त सीटों की पूर्ति लेटरल एंट्री के माध्यम से किया जाना है। इस हेतु संबंधित संस्था से आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए 09 अप्रैल 2025 से 23 अप्रैल 2025 तक, संस्था में आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2025, प्रवेश परीक्षा 01 मई 2025 तथा परीक्षा परिणाम घोषणा 05 मई 2025 एवं प्रवेश की अंतिम तिथि 08 मई 2025 को आयोजित किया जाएगा।