छत्तीसगढ़

संभागायुक्त ने ग्राम पंचायत कचांदूर का किया निरीक्षण, ग्रामीणों की मांगों और समस्याओं की ली जानकारी-एडीएम व एसडीएम ने लिया सुशासन शिविर का जायजा, समाधान पेटी से मिल रहीं शिकायतों की समीक्षा की

संभागायुक्त ने ग्राम पंचायत कचांदूर का किया निरीक्षण, ग्रामीणों की मांगों और समस्याओं की ली जानकारी

-एडीएम व एसडीएम ने लिया सुशासन शिविर का जायजा, समाधान पेटी से मिल रहीं शिकायतों की समीक्षा की

दुर्ग, 09 अप्रैल 2025/sns/- जिले में सुशासन तिहार 2025 के प्रथम चरण का शुभारंभ हो चुका है, जिसका उद्देश्य शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना और लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है। इस अभियान के तहत आज दुर्ग संभाग के आयुक्त श्री एस. एन. राठौर ने ग्राम पंचायत कचांदूर (विकासखंड दुर्ग) का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान श्री राठौर ने ग्रामवासियों एवं पंचायत पदाधिकारियों से चर्चा कर ग्रामीणों की मांगों और समस्याओं की जानकारी ली और उन्हें शासन की जनकल्याणकारी एवं महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी। इसी क्रम में एडीएम श्री अरविन्द कुमार एक्का एवं एसडीएम दुर्ग श्री हरवंश सिंह मिरी ने भी विभिन्न ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने समाधान पेटी के माध्यम से प्राप्त हो रहे जनशिकायतों और सुझावों की समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि इन आवेदनों का तत्काल परीक्षण और समाधान किया जा रहा है ताकि आम जनता को राहत मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *