छत्तीसगढ़

प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर  आवासीय खेल अकादमी हेतु चयन ट्रायल 21 अप्रैल से

सुकमा, 07 अप्रैल 2025/sns/- प्रदेश के स्कूली संस्थाओं में अध्ययनरत प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में उज्ज्वल भविष्य की दिशा में प्रेरित करते हुए राज्य सरकार द्वारा एक सराहनीय पहल की जा रही है। इसी क्रम में खेल में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों को राजधानी रायपुर में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जाता है।
खेल अधिकारी श्री वीरूपाक्ष पौराणिक ने बताया कि इस खेल अकादमी में खिलाड़ियों को खेलों का गहन प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, बल्कि उन्हें शैक्षणिक सुविधा, पौष्टिक आहार, खेल परिधान, खेल सामग्री और विभिन्न प्रतियोगिताओं में भागीदारी का भी अवसर मिलेगा। यह सुविधा पूर्णतः आवासीय होगी, जिससे खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के साथ-साथ शिक्षा भी प्राप्त होती रहेगी।
इस खेल अकादमी में चयन हेतु 21 से 23 अप्रैल और 25 से 27 अप्रैल 2025 के बीच राजधानी रायपुर में चयन ट्रायल आयोजित किए जाएंगे। चयन प्रक्रिया में तीरंदाजी (बालक/बालिका), फुटबॉल (बालक), हॉकी (बालक/बालिका), तथा एथलेटिक्स (बालक/बालिका) जैसे प्रमुख खेलों के लिए 13 से 17 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है।
जिला प्रशासन, सुकमा के मार्गदर्शन में जिले से 5 बालक और 5 बालिका, कुल 10 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के दल को चयन ट्रायल हेतु राजधानी रायपुर भेजा जाएगा।
इच्छुक खिलाड़ी करें संपर्क
खेलों में रुचि रखने वाले और अकादमी में स्थान प्राप्त करने के इच्छुक खिलाड़ी अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 94252-60430 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *