02 अप्रैल से 05 अप्रैल तक संभाग स्तरीय बस्तर पंडुम का आयोजन दंतेवाड़ा में होगा
बीजापुर , 02 अप्रेल 2025/sms/- – संभाग स्तरीय बस्तर पंडुम का आयोजन 02 अप्रैल से 05 अप्रैल तक दंतेवाड़ा में आयोजित होगा बीजापुर जिले के चयनित प्रतिभागी 7 विधाओं में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने दंतेवाड़ा जिले के लिए रवाना हो गए हैं।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के पहल पर आदिवासी सभ्यता एवं संस्कृति का संरक्षण एवं संवर्धन हेतु बस्तर पंडुम का आयोजन तीन स्तरों पर किया जा रहा है। बीजापुर जिले के प्रथम चरण के ब्लॉक स्तरीय आयोजन में 2798 प्रतिभागियों ने प्रदर्शन किया जिसमें से जिला स्तर के लिए 872 प्रतिभागियों का अंतिम चयन हुआ। जिला स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन उपरांत संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए कुल 93 प्रतिभागी अंतिम रूप से चयनित हुए। चयनित प्रतिभागी द्वारा जनजातीय नृत्य, जनजातीय गीत, जनजातीय नाट्य जनजातीय वाद्य यंत्रों का प्रदर्शन, जनजातीय वेशभूषा एवं आभूषण का प्रदर्शन सहित शिल्पकला, चित्रकला के साथ ही बस्तर की प्रमुख प्रचलित पेय एवं खाद्य पदार्थो का प्रदर्शन किया जाएगा।