छत्तीसगढ़

समय-सीमा की बैठक संपन्न

पीएम किसान योजना में अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करें – कलेक्टर श्री ध्रुव

महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती करने के निर्देश जारी

सुकमा , 01 अप्रैल 2025/sms/- कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में कलेक्टर ने विभागवार समय सीमा की लंबित प्रकरणों की समीक्षा की एवं सभी विभागीय अधिकारियों को समय पर लंबित प्रकरणों को निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीजी पोर्टल, मुख्यमंत्री जनदर्शन सहित अन्य लंबित प्रकरणों को निराकरण करने को कहा। उन्होंने स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नवजात शिशुओं के जन्म प्रमाण पत्र और जाति प्रमाणपत्र शीघ्र जारी करें। तंबाकू मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान और सड़क सुरक्षा अभियान को गंभीरता से लेकर फील्ड में आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की समस्या ना हो इसके लिए सीएसईबी के अधिकारी सतर्क रहें। सभी शासकीय विभागों में 4 अप्रैल से ई-ऑफिस के माध्यम से कार्यालय में काम होगा। सभी इसके लिए तैयार रहें।
बैठक में कलेक्टर श्री ध्रुव ने शासन की जनकल्याणकारी महतारी वंदन योजना, पीएम आवास योजना, स्वामित्व योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी ली एवं योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने निर्देशित किया। उन्होंने एग्रो स्टैक के तहत किसानों के पंजीयन की समीक्षा करते हुए, सभी तहसीलदारों को ज्यादा से ज्यादा किसानों को प्रोत्साहित कर स्टैक पंजीयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आयुष्मान कार्ड के संबंध में जानकारी ली एवं  हितग्राहियों का शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड का लाभ हितग्राहियों को मिले यह सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री ध्रुव ने रेडक्रॉस सोसायटी में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के निर्देश दिए जिससे जरुरतमंद लोगों की मदद हो सके। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में संविदा भर्ती के अंतर्गत रिक्त पद स्टाफ नर्स, कंप्यूटर ऑपरेटर, आरएमओ सहित अन्य पदों के भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में जिला सीईओ श्रीमती नम्रता जैन, अपर कलेक्टर श्री गजेन्द्र ठाकुर सर्व एसडीएम सहित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *