सफलता की कहानी
मुंगेली जिले के ग्राम बोदा में हर घर तक पहुंचा स्वच्छ पेयजल
जल जीवन मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन से ग्रामीणों को मिली बड़ी राहत
मुंगेली मार्च 2025/sns/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप जिले में जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के ग्राम बोदा में जल जीवन मिशन का सफलतापूर्वक संचालन हो रहा है, जिससे ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। ग्राम पंचायत बोदा की निवासी रूपाबाई साहू के लिए पानी की समस्या कभी बहुत बड़ी चुनौती थी। पहले उन्हें रोजमर्रा की जरूरतों के लिए दूर स्थित बोरवेल से पानी लाना पड़ता था। गर्मियों में स्थिति और भी विकट हो जाती थी, जब बोरवेल का जलस्तर कम हो जाता था।
रूपाबाई साहू और उनके 12 सदस्यीय परिवार की यह परेशानी जल जीवन मिशन के तहत घर-घर तक नल कनेक्शन पहुंचने से समाप्त हो गई। अब उन्हें अपने घर पर ही स्वच्छ और शुद्ध पानी मिल रहा है, जिससे उनका जीवन आसान हो गया है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव और कलेक्टर श्री राहुल देव का हृदय से आभार व्यक्त किया है।
गांव के सैकड़ों परिवार हो रहे लाभान्वित
ग्राम बोदा में केवल रूपाबाई ही नहीं, बल्कि सैकड़ों परिवारों को जल जीवन मिशन का लाभ मिल रहा है। अब गांव की महिलाएं पानी लाने की चिंता से मुक्त होकर अपने अन्य कार्यों पर ध्यान केंद्रित कर पा रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस योजना से उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है। जल जीवन मिशन का उद्देश्य हर घर तक नल से जल पहुंचाना है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट की समस्या समाप्त हो और लोग स्वच्छ पेयजल से लाभान्वित हो सकें। मुंगेली जिले में जल जीवन मिशन के तहत कई गांवों को जोड़ा गया है, जिससे हजारों परिवारों को स्वच्छ जल सुविधा मिल रही है। यह योजना न केवल पानी की समस्या का समाधान कर रही है, बल्कि यह ग्रामीण महिलाओं के जीवन स्तर को सुधारने में भी अहम भूमिका निभा रही है। कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिले में जल जीवन मिशन का क्रियान्वयन प्रभावी ढंग से किया जा रहा है। प्रशासनिक अमला यह सुनिश्चित कर रहा है कि प्रत्येक गांव और हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंच सके।