बलौदाबाजार मार्च 2025/sns/राज्य शासन द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों में भर्ती हेतु जारी नए निर्देशो के परिपालन में कलेक्टर दीपक सोनी ने पात्र 2 आश्रितों को पटवारी पद पर नियुक्ति हेतु पटवारी प्रशिक्षण के लिए चयन आदेश जारी किया है।
जिला स्तरीय गठित चयन समिति की अनुशंसा के आधार पर स्व. संतोष कुमार पैकरा, वाहन चालक छ.ग. स्टेट गैरेज रायपुर का शासकीय सेवा में रहते हुए 6 मई 2022 को आकस्मिक निधन होने पर जिला सरगुजा लखनपुर तहसील अंतर्गत ग्राम जमगला निवासी आश्रित पुत्र अभिषेक कुमार पैकरा एवं स्व. हेमलता साहू सहायक शिक्षक(एल.बी.) डॉ. कन्हैया लाल शर्मा शासकीय आदर्श प्राथमिक शाला कसडोल का शासकीय सेवा में रहते हुए 28 अक्टूबर 2023 को आकस्मिक निधन होने पर तहसील कसडोल अंतर्गत बलार रोड कसडोल निवासी आश्रित पुत्री शिवानी साहू को पटवारी पद पर अनुकम्पा नियुक्ति के लिए, पटवारी प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु शर्तों के अधीन चयन किया गया है।उक्त चयनित 2 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण में सम्मिलित होने के लिए आयुक्त भू-अभिलेख छ.ग. नवा रायपुर से अनुमति प्राप्त होने के उपरांत 1 वर्ष का निर्धारित पटवारी प्रशिक्षण एवं पटवारी विभागीय परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। प्रशिक्षण स्वयं के व्यय में किया जायेगा किसी भी प्रकार का भत्ता देय नहीं होगा।पटवारी प्रशिक्षण प्राप्त कर पटवारी विभागीय परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर पटवारी पद पर अनुकम्पा नियुक्ति हेतु सीधी भर्ती/अनुकम्पा नियुक्ति की निर्धारित शर्तों के तहत पृथक से आदेश जारी किया जायेगा। चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण में उपस्थित होने के समय जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी फिटनेस प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।