मेले में प्रशासन की व्यवस्था से श्रद्धालुओं में हर्ष का माहौल
बलौदाबाजार मार्च 2025/sns/महान संत बाबा गुरु घासीदास जी की जन्मस्थली एवं कर्मभूमि गिरौदपुरी में 4 से 6 मार्च 2025 तक आयोजित तीन दिवसीय भव्य मेला एवं संत समागम गुरुवार को उमंग और सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा गुरु घसीदास का आशीर्वाद लिये एवं गुरू गद्दी का दर्शन किये। मेले में इस बार मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की मंशानुरूप जिला प्रशासन द्वारा सुविधाओं में विस्तार किया गया जिसका श्रद्धालुओं ने मुक्त कंठ से सराहना की। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने गिरौदपुरी मेला की राशि 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख करने तथा मेला परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार से मुख्य मंदिर तक स्थाई शेड निर्माण की घोषणा भी की है। कलेक्टर दीपक सोनी ने बेहतर ढंग से मेला सम्पन्न होने में सहयोग के लिए मेला समिति, श्रद्धालुओं, मेला से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी एवं नागरिकों के प्रति आभार प्रकट किया है।
कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में इस बार मेले में जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के लिए परिसर में 36 सीसीटीवी कैमरा स्थापित कर कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग किया गया। मेला में पुलिस कन्ट्रोल रूम बनाया गया था जिसकी सहायता से प्राप्त शिकायतों को त्वरित निराकरण किया गया। 3 अग्निशमन वाहन एवं 1 क्रेन की व्यवस्था की गई थी। वहीं पुरुष एवं महिला पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती थी। इसी तरह 24 स्थानों पर दाल-भात केन्द्र स्थापित किए गए थे, जिसमे प्रत्येक केन्द्र में प्रतिदिन 1004 श्रद्धालुओं एवं 3 दिनों में 72290 श्रद्धालुओं को निःशुल्क भोजन कराया गया। 8 स्थानों पर चिकित्सा शिविर लगाया था जिसमें 115 मेडिकल स्टॉफ की ड्यूटी लगाई गई थी एवं 8 एम्बुलेंस भी तैनात किए गए थे। ओपीडी के तौर पर 15129 श्रध्दालुओं का स्वास्थ्य जांच किया गया। मेला में स्वच्छता को दृष्टिगत रखते हुए पंचायत विभाग एवं नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा 24 घण्टे साफ-सफाई की व्यवस्था की गई। पूरे मेले स्थल को 10 जगहो में बांटा गया था। जिसमें लगभग 291 सफाई कर्मचारी एवं स्वच्छाग्रही की ड्यूटी लगाई गई थी। मेला परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था पर श्रध्दालुओं ने संतोष व्यक्त किया। मेला परिसर में 195 टेप नल कनेक्शन, 14 स्थानों पर पेयजल एवं 20 स्थानों पर पानी टैंकर, 15 स्नानघर व 17 चलित सहित कुल 40 शौचालयों का व्यवस्था किया गया था। मेला परिसर में विभिन्न स्थलों की सुलभ जानकारी हेतु वेबसाईट
https://giraudpurimela.com / का निर्माण एवं क्यू आर कोड से एक्सेस की सुविधा हेतु जगह-जगह उक्त कोड को चस्पा किया गया था। गिरौदपुरी मेला में आने वाले श्रध्दालुओं के लिए जगह-जगह सेल्फी जोन बनाया गया था। 3 दिन में मेला के दौरान लगभग 33 हजार से अधिक श्रध्दालुओं ने वेबसाइट का प्रयोग किया। मेला परिसर में संचालित हेल्प डेस्क की सहायता से 428 गुमशुदा लोगों को उनके परिवार से मिलाया गया तथा 27993 लोगों ने हेल्प डेस्क में पूछताछ का लाभ लिया। इसके साथ ही दण्डवत प्रणाम करते हुए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए मुख्य प्रवेश द्वार से मुख्य मंदिर तक छायादार अस्थायी शेड निर्माण किया गया था जिससे श्रध्दालुओं को सुविधा हुई।
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के ग्राम सरसीवा से गिरौदपुरी मेला पहुंची श्रीमती रंजना भारद्वाज ने कहा, गिरौदपुरी मेला के लिए मुख्यमंत्री ने जो घोषणा की है वह हम सबके लिए बहुत बड़ी सौगात है। इससे श्रद्धालुओं को बाबा जी के दर्शन में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी। इसके लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी का हार्दिक धन्यवाद। इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु व्यापक प्रबंध किए गए हैं। पेयजल, भोजन, चिकित्सा सेवाओं के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत किया गया है। विशेष रूप से महिला सुरक्षा के लिए महिला पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके अलावा, जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे और कंट्रोल रूम की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है ताकि मेले का आयोजन सुचारू रूप से हो सके।
इसी तरह रायपुर जिले से आए श्रद्धालु दीपक मार्कण्डे ने गिरौदपुरी मेले के दौरान जिला प्रशासन द्वारा निर्मित वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त सुविधाओं की सराहना की। उन्होंने बताया कि वेबसाइट को क्यूआर कोड से स्कैन कर मेला स्थल पर दी जा रही सभी महत्वपूर्ण सुविधाओं की जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त करना बेहद आसान और सुविधाजनक रहा। दीपक मार्कण्डे ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, जिला प्रशासन की यह बहुत अच्छी पहल है। इससे हमें काफी सुविधा हुई।