छत्तीसगढ़

केन्द्र और राज्य शासन के महत्वाकांक्षी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में विभागीय अधिकारियों सहित मैदानी अमलों का योगदान महत्वपूर्ण होता है -सांसद श्री महेश कश्यप

बीजापुर जिले के विपरीत परिस्थितियों के बावजूद बेहतर कार्य करने पर अधिकारियों का किया उत्साहवर्धन

सांसद श्री महेश कश्यप की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वयक निगरानी समिति “दिशा” की बैठक सम्पन्न
बीजापुर मार्च 2025/sns/ बस्तर सांसद श्री महेश कश्यप की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वयक निगरानी समिति “दिशा” की बैठक जिला कार्यालय के इन्द्रावती सभाकक्ष में सम्पन्न हुई बैठक में कलेक्टर श्री संबित मिश्रा एवं सीईओ जिला पंचायत ने जिले में संचालित विभागीय योजनाओं एवं विकास कार्यो से अवगत कराया। वहीं महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, प्रधानमंत्री आवास शहरी एवं ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं शहरी, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, जल-जीवन मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई, प्रधानमंत्री फसल बीमा, राष्ट्रीय भू-अभिलेख आधूनिकी कार्यक्रम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, मध्यान्ह भोजन, प्रधानमंत्री कौशल विकास, जल संसाधन एवं वन विभाग सहित विभिन्न एजेंडा को संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतिकरण कर योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उपलब्धि से अवगत कराया। बीजापुर जिले के माओवादी क्षेत्रों में संचालित नियद नेल्लानार योजना के तहत विभिन्न नागरिक सुविधाओं एवं बुनियादि सुविधाओं के विस्तार में हो रही प्रगति के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।
बस्तर सांसद श्री महेश कश्यप ने केन्द्र एवं राज्य शासन के लोकहित कारी एवं महत्वाकांक्षी योजनाओं का व्यापक रूप से जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन सुनिश्चित कर लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने और पात्रतानुसार सभी योजनाओं का समुचित लाभ दिलाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। वहीं जिले के विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अधिकारी-कर्मचारी एवं मैदानी अमलों का उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रोत्साहित भी किया।
सांसद श्री कश्यप ने कहा कि नियद नेल्लानार योजना से ग्रामीणों को मिल रहे मूलभूत सुविधाओं और विकास की गति तेज होने से बस्तर में बदलाव देखा जा रहा है। लोग अब शासन प्रशासन से जुड़कर अपने स्वयं के एवं आने वाली पीढ़ी के लिए मुख्यधारा में शामिल होकर लाभान्वित हो रहे हैं।
यह सरकार की बहुत बड़ी उपलब्धि है बस्तर सांसद श्री महेश कश्यप ने सभी अधिकारियों को अपना शतप्रतिशत योगदान देकर विकास की गति को निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
बैठक में डीएफओ श्री रंगानाथा रामाकृष्णा वाय, एडिशनल एसपी श्री चन्द्रकांत गवर्ना सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *