छत्तीसगढ़

विधानसभा सत्र से सम्बंधित जानकारी भेजने हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त


जगदलपुर फरवरी 2025/sns/ छत्तीसगढ़ की षष्ठम विधानसभा का पंचम सत्र सोमवार 24 फरवरी 2025 से प्रारंभ होकर शुक्रवार 21 मार्च 2025 तक आहूत विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा सदस्यों द्वारा पूछे गए प्रश्नों की जानकारी शासन को निर्धारित समय-सीमा में भेजा जाना है। कलेक्टर श्री हरिस एस द्वारा उक्त कार्य को समय पर सम्पादन सुनिश्चित करने हेतु अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल मोबाइल नंबर 77729-84676 एवं दूरभाष नम्बर 07782-222615 को नोडल अधिकारी और डिप्टी कलेक्टर श्री गगन शर्मा मोबाइल नंबर 81038-17122 को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस परिप्रेक्ष्य में जारी आदेश के अनुसार उक्त महत्वपूर्ण कार्य के मद्देनजर कलेक्टर कार्यालय एवं अधीनस्थ कार्यालय सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी विधानसभा सत्र के दौरान अवकाश पर नहीं रहेंगे और न ही मुख्यालय से अन्यत्र रहेंगे। अवकाश के दिनों में भी मुख्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। कार्यालय प्रमुख तथा प्रभारी अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर प्रश्नों के प्रारूप उत्तर तैयार कर स्वयं कलेक्टर से अनुमोदन प्राप्त कर प्रेषित करेंगे। कलेक्टर के भ्रमण अथवा मुख्यालय से बाहर रहने के दौरान नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल से अनुमोदन एवं हस्ताक्षर करवाकर प्रारूप उत्तर भेजना सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *