छत्तीसगढ़

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025

बलौदाबाजार, 29 जनवरी 2025/sns/- त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 अंतर्गत दो दिन में जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच पद हेतु जिले के कुल 1879 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र सम्बंधित रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय में जमा किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 जनवरी 2025 तक जिला पंचायत सदस्य पद हेतु 3 अभ्यर्थियों ने जिला पंचायत सभाकक्ष में रिटर्निंग ऑफिसर सुश्री दिव्या अग्रवाल के पास नाम निर्देशन पत्र जमा किया है। इसी तरह जनपद पंचायत बलौदाबाजार अंतर्गत जनपद सदस्य हेतु 2, सरपंच हेतु 38 एवं पंच पद हेतु 328, जनपद पंचायत भाटापारा अंतर्गत जनपद सदस्य हेतु 2, सरपंच हेतु 19 एवं पंच पद हेतु 145, जनपद पंचायत सिमगा अंतर्गत जनपद सदस्य हेतु 9, सरपंच हेतु 48 एवं पंच पद हेतु 503, जनपद पंचायत पलारी अंतर्गत जनपद सदस्य हेतु 9, सरपंच हेतु 48 एवं पंच पद हेतु 503, जनपद पंचायत कसडोल अंतर्गत जनपद सदस्य हेतु 5, सरपंच हेतु 29 एवं पंच पद हेतु 259 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने क़ी कार्यवाही 27 जनवरी से प्रारम्भ हुआ है जो 3 फ़रवरी 2025 क़ो अपरान्ह 3 बजे तक जारी रहेगा। ज्ञातव्य है कि पंचायत चुनाव के लिए जिला पंचायत सदस्य के कुल 18, जनपद सदस्य के कुल 125, सरपंच के 519 एवं पंच पद हेतु कुल 6828 पदों पर निर्वाचन क़ी कार्यवाही जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *