छत्तीसगढ़

लोकसभा निर्वाचन 2024 में सौंपे गए दायत्विों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करने पर अधिकारियों को किया गया सम्मानित


राजनांदगांव जनवरी 2025/sns/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोकसभा निर्वाचन 2024 में सौंपे गए दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करने के साथ ही मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर ने सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई दी एवं मतदाता जागरूकता के लिए उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सभी की सराहना की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह, एसडीएम श्री खेमलाल वर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं कलेक्टोरेट के कर्मचारी उपस्थित थे।
क्रमांक 165 ———————
कलेक्टर ने संयुक्त जिला कार्यालय में किया ध्वजारोहण
राजनांदगांव 26 जनवरी 2025। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
क्रमांक 166 ———————
कलेक्टर ने अपने निवास में किया ध्वजारोहण
राजनांदगांव 26 जनवरी 2025। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजनांदगांव शहर के रामकृष्ण नगर स्थित अपने निवास में ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शीतल बंसल, संयुक्त कलेक्टर सुश्री हितेश्वरी बाघे, परिजन एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
क्रमांक 167 ———————
कलेक्टर ने नगर निगम में किया ध्वजारोहण
राजनांदगांव 26 जनवरी 2025। कलेक्टर एवं प्रशासक नगर निगम श्री संजय अग्रवाल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर निगम कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कलेक्टर ने कहा कि हमारे देश में गणतंत्र है और देश का विधान लागू है, जिससे हमें व्यापक अधिकार मिले है। हमें गरिमामय जीवन जीने के लिए मौलिक अधिकार प्राप्त हुए हैं। वही संविधान में हमें कर्तव्य भी प्रदान किए गए है। उन्होंने कहा कि हमें अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना है तथा समाज की बेहतरी के लिए ज्यादा से ज्यादा योगदान देने की जरूरत है। हमारे तिरंगे की आन-बान-शान बनी रहे और सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन सुनिश्चित करें। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा सहित नगर पालिक निगम राजनांदगांव के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
क्रमांक 168 ———————
सीईओ जिला पंचायत ने किया ध्वजारोहण
राजनांदगांव 26 जनवरी 2025। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यालय जिला पंचायत परिसर में ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला पंचायत के एडिशनल सीईओ श्री देवेन्द्र कुमार कौशिक, वरिष्ठ लेखा अधिकारी श्री कैलाश खुटियारे, सहायक परियोजना अधिकारी श्री सोमनाथ साहू, श्रीमती भगवती साहू, श्री फैज मेमन सहित पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *