छत्तीसगढ़

गणतंत्र दिवस एवं गांधी निर्वाण के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित

सुकमा, 16 जनवरी 2025/sns/- कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी देवेश कुमार ध्रुव के द्वारा सुकमा जिले की समस्त द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए देशी व विदेशी मदिरा लायसेंस शर्त की कंडिका-16 (16.1) के तहत्  26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस एवं 30 जनवरी को गांधी निर्वाण के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है। देशी व विदेशी मदिरा दुकान सी.एस. 2 (घघ), एवं विदेशी मदिरा दुकान एफ.एल.1(घघ) एवं सी.एस.2 (ग-अहाता) सुकमा तथा एफ.एल.-7 सैनिक कैन्टीन फुटकर अनुज्ञप्ति पूर्णतः बंद रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *