chhattishgar

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने किया स्टॉलों का निरीक्षण, हितग्राहियों को वितरित की सामग्री

सुकमा, 13 जनवरी 2025/sns/- जिले में आयोजित भूमिपूजन एवम् लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया और स्थानीय विकास कार्यों की झलक को सराहा। इस अवसर पर उन्होंने लाभार्थियों को आवश्यक सामग्री वितरित कर उनकी जरूरतों को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ाया।
सुकमा के विकास की झलक स्टॉलों में प्रदर्शित
कार्यक्रम में लगाए गए स्टॉल सुकमा जिले की प्रगति और परंपराओं का जीवंत चित्रण कर रहे थे। खास तौर पर नियद नेल्ला नार परिया का मॉडल प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहा, जिसमें सुकमा की ग्रामीण जीवनशैली और विकास की तस्वीर को दर्शाया गया।
आकार के बच्चों ने प्रदर्शित की कला कृतियां से कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी कला और सृजनशीलता से सभी का मन मोह लिया। उनकी कला कृतियों में बस्तर ओलंपिक और आदिवासी वेशभूषा व परंपराओं की झलक देखने को मिली। इन प्रदर्शनों ने न केवल दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया, बल्कि स्थानीय संस्कृति और खेलकूद की अहमियत को भी उजागर किया।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने प्रत्येक विभाग के स्टॉलों का गहन निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों को सामग्री वितरित की। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार हर व्यक्ति के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
विभिन्न विभागों की सहभागिता
कार्यक्रम में जिला पंचायत विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, वन विभाग, आदिवासी विकास विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, पशुपालन विभाग और श्रम विभाग ने अपने-अपने स्टॉल लगाए। प्रत्येक विभाग ने अपनी योजनाओं और गतिविधियों का प्रदर्शन कर क्षेत्र के विकास में अपनी भूमिका को रेखांकित किया। इस दौरान वन एवं जलवायु परिवर्तन एवं प्रभारी मंत्री श्री केदार कश्यप, सांसद बस्तर श्री महेश कश्यप, आयुक्त बस्तर श्री डोमन सिंह, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर श्री पी सुंदरराज, कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव, पुलिस अधीक्षक श्री किरण गंगाराम चव्हाण, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नम्रता जैन, अपर कलेक्टर श्री गजेन्द्र ठाकुर, एडिशनल एसपी श्री अभिषेक वर्मा, राज्य महिला आयोग सदस्य सुश्री दीपिका सोरी, गणमान्य जनप्रतिनिधि श्री धनीराम बारसे, श्री सुधीर पाण्डे, श्रीमती माडे बारसे, श्री डमरूराम नाग, श्री अरूण सिंह भदौरिया, श्री नुपुर वैदिक, श्री कोरसा सन्नू, श्री सोयम मुका, श्री विश्वराज सिंह चौहान, श्री रमाकांत नायक, श्री पीलूराम यादव, श्रीमती राधा मण्डावी, श्री लीलाधर राठी, श्री हुंगाराम मरकाम, दिलीप पेद्दी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, हितग्राही एवं अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *