दुर्ग, जनवरी 2025/sns/ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरपालिका आम/उप निर्वाचनों के अभ्यर्थियों से प्राप्त प्रतिभूति (निक्षेप) राशि के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किये गए है। जिसके अनुसार नगरपालिका (नगरपालिक निगम, नगरपालिका परिषद, नगर पंचायत) निर्वाचन के अभ्यर्थियों के लिए यह आवश्यक है कि वह पहले नियम 26 के अनुसार प्रतिभूति (निक्षेप) की निर्धारित राशि जमा कराए। छत्तीसगढ़ शासन, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा 24 दिसंबर 2024 को अधिसूचना जारी कर छत्तीसगढ़ नगरपालिका निर्वाचन नियम, 1994 के नियमों में संशोधन किया गया है। प्रतिभूति (निक्षेप) राशि के संबंध में आयोग द्वारा पूर्व में जारी संदर्भित निर्देश को अधिक्रमित करते हुए निर्देशित किया गया है कि किसी भी अभ्यर्थी को निर्वाचन के लिए सम्यक् रूप से नाम निर्देशित नहीं समझा जायेगा, जब तक कि उसने नियम 25 के अधीन रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष या तो अपने नामनिर्देशन पत्र के प्रस्तुतिकरण के समय या उसके पूर्व, निर्धारित राशि नगद रूप में जमा न कर दी हो या जमा न करवा दिया हो। ज्ञात हो कि पार्षद की सीट के लिए नगर पंचायत हेतु 1000 रूपये, नगरपालिका हेत 3000 रूपये व नगरपालिक निगम हेतु 5000 रूपये की धनराशि देय होगी। इसी प्रकार नगर पंचायत के अध्यक्ष की सीट के लिए, 10,000 रूपये, नगरपालिका के अध्यक्ष की सीट के लिए 15,000 रूपये तथा नगरपालिक निगम के महापौर की सीट के लिए 20,000 रूपये की धनराशि देय होगी। परन्तु जहां कोई अभ्यर्थी, महिला है या अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग का सदस्य है, वहां उसे इस नियम के अधीन उपरोक्त विहित धनराशि का केवल आधा भाग निक्षेप करना आवश्यक है। जहां किसी अभ्यर्थी की अभ्यर्थिता को एक से अधिक नाम निर्देशन पत्र से किसी एक ही स्थान हेतु निर्वाचन के लिए नाम निर्दिष्ट किया गया हो, वहां उससे उपनियम (1) के अधीन एक से अधिक निक्षेप की अपेक्षा नहीं की जाएगी। यह राशि रिटर्निंग ऑफिसर/सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के पास नगद जमा कराई जा सकती है या उसके पूर्व किसी भी शासकीय कोषालय या उप कोषालय में शीर्ष 8443-सिविल जमा राशियां 800 अन्य जमा नगरपालिका चुनाव हेतु प्रतिभूति (निक्षेप) की राशि चालान से जमा की जा सकती है और जमा कराये गये प्रतिभूति राशि की रसीद/चालान की प्रति नाम निर्देशन पत्र के साथ संलग्न की जानी होगी। जिले के सभी रिटर्निंग ऑफिसर/सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को निर्देश की प्रति उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने कहा गया है।
संबंधित खबरें
Chief Minister Mr. Bhupesh Baghel embarks on intensive state tour programme— “Bhent-Mulaqat”
Tour to kick off from Balrampur district of Surguja division Chief Minister will visit Kusmi, Shankargarh, and Bariyo villages of Samri assembly constituency today: will spend the night at Rajpur Chief Minister will visit all 90 assembly constituencies during his tour Mr. Baghel will visit three villages in each assembly constituency and will also spend […]
स्वरोजगार हेतु आवेदन आमंत्रित, 15 नवंबर तक कर सकते है आवेदन
बलौदाबाजार, नवम्बर 2022/ जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी,बलौदाबाजार आजीविका विकास कार्यक्रम के तहत् स्वरोजगार से जोड़ने हेतु लोन प्रदाय किये जाने हेतु हितग्राहियों का चयन किया जाना है। हितग्राहियों का चयन हेतु जिला स्तर पर बाजार की मांग के आधार पर जैसे केक बनाना, फाईल पेड एवं कवर बनाना, इलेक्ट्रिकल बोर्ड बनाना, फिनाईल एवं टॉयलेट […]
अल्पसंख्यक कल्याण समिति की बैठक आयोजित
रायगढ़, 1 अप्रैल 2022/ अल्पसंख्यक कल्याण समिति की त्रैमासिक बैठक आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गयी। बैठक में अल्पसंख्यक समुदाय को शासन के विभिन्न विभागों से प्राप्त होने वाली लाभ एवं योजनाओं की जानकारी दी गयी। जिसमें अल्पसंख्यक कल्याण समिति रायगढ़ के सदस्यों द्वारा विभागों से प्राप्त होने वाले योजना रोजगार प्रशिक्षण, कब्रिस्तान निर्माण, […]