दुर्ग, जनवरी 2025/sns/ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरपालिका आम/उप निर्वाचनों के अभ्यर्थियों से प्राप्त प्रतिभूति (निक्षेप) राशि के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किये गए है। जिसके अनुसार नगरपालिका (नगरपालिक निगम, नगरपालिका परिषद, नगर पंचायत) निर्वाचन के अभ्यर्थियों के लिए यह आवश्यक है कि वह पहले नियम 26 के अनुसार प्रतिभूति (निक्षेप) की निर्धारित राशि जमा कराए। छत्तीसगढ़ शासन, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा 24 दिसंबर 2024 को अधिसूचना जारी कर छत्तीसगढ़ नगरपालिका निर्वाचन नियम, 1994 के नियमों में संशोधन किया गया है। प्रतिभूति (निक्षेप) राशि के संबंध में आयोग द्वारा पूर्व में जारी संदर्भित निर्देश को अधिक्रमित करते हुए निर्देशित किया गया है कि किसी भी अभ्यर्थी को निर्वाचन के लिए सम्यक् रूप से नाम निर्देशित नहीं समझा जायेगा, जब तक कि उसने नियम 25 के अधीन रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष या तो अपने नामनिर्देशन पत्र के प्रस्तुतिकरण के समय या उसके पूर्व, निर्धारित राशि नगद रूप में जमा न कर दी हो या जमा न करवा दिया हो। ज्ञात हो कि पार्षद की सीट के लिए नगर पंचायत हेतु 1000 रूपये, नगरपालिका हेत 3000 रूपये व नगरपालिक निगम हेतु 5000 रूपये की धनराशि देय होगी। इसी प्रकार नगर पंचायत के अध्यक्ष की सीट के लिए, 10,000 रूपये, नगरपालिका के अध्यक्ष की सीट के लिए 15,000 रूपये तथा नगरपालिक निगम के महापौर की सीट के लिए 20,000 रूपये की धनराशि देय होगी। परन्तु जहां कोई अभ्यर्थी, महिला है या अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग का सदस्य है, वहां उसे इस नियम के अधीन उपरोक्त विहित धनराशि का केवल आधा भाग निक्षेप करना आवश्यक है। जहां किसी अभ्यर्थी की अभ्यर्थिता को एक से अधिक नाम निर्देशन पत्र से किसी एक ही स्थान हेतु निर्वाचन के लिए नाम निर्दिष्ट किया गया हो, वहां उससे उपनियम (1) के अधीन एक से अधिक निक्षेप की अपेक्षा नहीं की जाएगी। यह राशि रिटर्निंग ऑफिसर/सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के पास नगद जमा कराई जा सकती है या उसके पूर्व किसी भी शासकीय कोषालय या उप कोषालय में शीर्ष 8443-सिविल जमा राशियां 800 अन्य जमा नगरपालिका चुनाव हेतु प्रतिभूति (निक्षेप) की राशि चालान से जमा की जा सकती है और जमा कराये गये प्रतिभूति राशि की रसीद/चालान की प्रति नाम निर्देशन पत्र के साथ संलग्न की जानी होगी। जिले के सभी रिटर्निंग ऑफिसर/सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को निर्देश की प्रति उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने कहा गया है।
संबंधित खबरें
आदर्श एकलव्य विद्यालय कक्षा 6वीं की चयन परीक्षा 3 अप्रैल को
सुकमा 21 फरवरी 2022/ एकलव्य आदर्श विद्यालय सुकमा, कोण्टा में कक्षा 6वीं की चयन परीक्षा 3 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु कक्षा 5वीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं की चयन परीक्षा दिनांक 03 अप्रैल को प्रातः 10ः30 से 12ः30 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा दिवस को परीक्षा प्रारम्भ होने के एक घण्टा पूर्व […]
“भाजपा में संगठन ही सर्वोपरि है और संगठन की वजह से ही मजबूत सरकार बनी है”विष्णु देव साय
पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, रायपुर में आयोजित भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित किया। संगठन के वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन और कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम से हमने प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाई है। मोदी की गारंटी के एक-एक वादे को पूरा करने का काम हमारी सरकार कर रही है। मुख्यमंत्री होने के नाते […]
पशुधन विभाग बीजापुर अंतर्गत रिक्त पदों की पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित
बीजापुर 01 फरवरी 2022- बीजापुर अंतर्गत विभागीय पशु चिकित्सा संस्थाओं में पशु चिकित्सा सुविधाओं के सुदृढ़करण/विभागीय/केन्द्रीय योजनाओं के शतप्रतिशत क्रियान्वयन करने हेतु रिक्त पदों की पूर्ति के संबंध में स्थानीय व्यवस्था के तहत् जिला प्र्रशासन के डीएमएफ मद के अन्तर्गत पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ के रिक्त 5 पद एवं सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के रिक्त […]