छत्तीसगढ़

मतदाता सूची का हुआ अंतिम प्रकाशन

मतदाता सूची या विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यकम के संबंध में मतदाताओं को कोई भी जानकारी सीधे निर्वाचन के टोल फ्री नम्बर 1950 से प्राप्त किया जा सकता है

बीजापुर जनवरी 2025/sns/ भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के संदर्भ में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 06 जनवरी 2025 दिन सोमवार को किया गया है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होने के उपरांत निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जिला निर्वाचन कार्यालय बीजापुर एवं समस्त तहसील कार्यालय एवं मतदान केन्द्रों में नियुक्त बूथलेवल अधिकारी के पास मतदाता सूची उपलब्ध रहेगा। जो कि वे मतदाता जिन्होनें पुनरीक्षण अवधि 29 अक्टूबर 2024 से 28 नवम्बर 2024 तक मतदाताओं से नाम जोड़ने, विलोपन एवं संधोधन संबंधित दावा आपत्ति प्राप्त किया गया है। निर्वाचक नामावली के प्रारूप में किए गए संशोधनों की सूची अर्हता तारीख के रूप में 01 जनवरी 2025 के संदर्भ में और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम 1960 के अनुसार तैयार की गई है और उक्त नामावली की एक प्रति संशोधनों की उक्त सूची सहित प्रकाशित कर दी गई है। मतदाता अपने सुविधा अनुसार मतदाता सूची का अवलोकन कर सकते है। जो कि ऐसे मतदाता जिनकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुकि है तथा ऐसे भारतीय नागरिक जिनका नाम अभी तक किसी कारणवश मतदाता सूची में नहीं जुड़ पाया है उन्हें अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए फार्म-6 भरकर संबंधित दस्तावेजों की छायाप्रति सहित जमा करना होगा। मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की त्रुटि जैसे- नाम, सरनेम, आयु, लिंग, जन्म तिथि, फोटो, या अन्य प्रकार की त्रुटि को सुधारने के लिए फार्म-8 भरना होगा और मतदाता सूची में नाम विलोपन के लिए फार्म-7 भरा जाएगा।
निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के अनुसार प्रारंभिक प्रकाशन 29 अक्टूबर 2024 के अनुसार पुरूष 83581, महिला 90292, थर्ड जेंडर 08, कुल मतदाता 162488, अंतिम प्रकाशन 06 जनवरी 2025 के अनुसार पुरूष 85578, महिला 92563, थर्ड जेंडर 08, कुल मतदाता 178141 है। तथा मतदाता सूची में दिव्यांग चिन्हांकित मतदाताओं की संख्या 1580 है। लिंगानुपात प्रारंभिक प्रकाशन 1075 से बढ़कर अंतिम प्रकाशन में 1077 हो गयी है।, 18-19 आयुवर्ग समूह में 2695 मतदाता पंजीकृत है प्रांरभिक प्रकाशन में 18-19 आयुवर्ग मतदाताओं की संख्या-1917 थी इस प्रकार इस आयुवर्ग में पुनरीक्षण में कुल 778 मतदाताओं की वृद्धि हुई है। वरिष्ठ नागरिक मतदाता 80़ आयुवर्ग 1195, विधानसभा बीजापुर में अंतिम प्रकाशन की तिथि 06 जनवरी 2025 को सर्विस वोटर्स की कुल संख्या 243 दर्ज है। वर्तमान पुनरीक्षण में कुल 3446 नये मतदाताओं के नाम फार्म-6 के माध्यम से जोड़े गये कुल 528 नाम को फार्म-7 के आधार पर विलोपित किया गया है। इस प्रकार कुल 4260 मतदाताओं की वृद्धि हुई।

मतदाताओं के लिए विशेष जानकारीः- मतदाता वोटर हेल्पलाइन मोबाईल एप Voters. eci.gov.in में जाकर निम्न प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं- यदि मतदाता का नाम, सरनेम, जम्नतिथि आदि का सुधार किया जाना हो तो प्रारूप 8 से सही विवरण भरा जावेगा। मृत/स्थानांतरित मतदाता के मामलों में प्रारूप 7 के माध्यम से कार्यवाही होगी। भावी मतदाता के रिकार्ड हेतु प्रारूप 6, निःशक्त (दिव्यांग) मतदाताओं की वोटर हेल्पलाइन नंबर सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। 1950 के माध्यम से फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के दौरान समस्त मतदान केन्द्रों के बूथ लेबल अफिसरों के माध्यम से सभी पात्र मतदाताओं का पंजीयन कार्य तथा मतदाता सूची का सत्यापन जांच सुधार का कार्य एवं मृत/स्थानांतरित/दोहरी प्रविष्टि का विलोपन किया जा रहा है। मतदाता सूची या विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यकम के संबंध में मतदाता को कोई भी जानकारी सीधे निर्वाचन के टोल फ्री नम्बर 1950 से प्राप्त कर सकते है या फिर सीधे जिला निर्वाचन कार्यालय, तहसीलदार एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालयों से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *