अब 15 जनवरी 2025 कर सकते है आवेदन
कवर्धा, जनवरी 2025/sns/छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति द्वारा संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि में वृद्धि की गई है। पूर्व में आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 15 जनवरी 2025 कर दिया गया है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि आवेदन में सुधार की प्रक्रिया के लिए भी तिथियों में संशोधन किया गया है। पहले यह सुविधा 01 से 08 जनवरी 2025 तक उपलब्ध थी, जिसे अब बढ़ाकर 16 से 23 जनवरी 2025 (रात्रि 11.59 बजे तक) कर दिया गया है।
हालांकि, प्रवेश परीक्षा की तिथि में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह परीक्षा पूर्ववत 16 फरवरी 2025 (रविवार) प्रातः 10.00 बजे से 12.00 बजे तक आयोजित की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि विशेष पिछड़ी जनजाति के विद्यार्थियों से पर्याप्त संख्या में आवेदन प्राप्त नहीं होने के कारण आवेदन की अंतिम तिथि में यह वृद्धि की गई है। ऑनलाइन आवेदन और संबंधित जानकारी के लिए अभ्यर्थी http://eklavya.cg.nic.in वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।