सुकमा, दिसंबर 2024/sns/ ई-ऑफिस का क्रियान्वयन के लिए पूर्व में राज्य शासन से प्राप्त निर्देशानुसार आवश्यक प्रशिक्षण कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन में जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित किया गया। उक्त प्रशिक्षण जिला सूचना अधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान केन्द्र (एन. आई.सी.) के द्वारा प्रदान किया गया।
उल्लेखनीय है कि सुशासन की दिशा में कार्य करते हुए 01 जनवरी 2025 के पूर्व मंत्रालयों के समस्त विभागों में ई-ऑफिस का क्रियान्वयन किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। अगले चरण में समस्त विभागाध्यक्ष कार्यालय में भी ई-ऑफिस के क्रियान्वयन किये जाने का निर्णय लिया गया है। जिसके यथासंभव 01 अप्रैल 2025 तक समस्त फाईल ई-ऑफिस के माध्यम से निराकरण किया जाना है। प्रशिक्षण के दौरान दौरान अपर कलेक्टर श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर सहित सभी जिलाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।