बीजापुर दिसंबर 2024/sns/ सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि 11 दिसम्बर 2024 को थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मुनगा, सावनार के मध्य जंगल पहाड़ में नक्सलियों और पुलिस के बीच हुई घटना जिसमें 01 नग पुरूष माओवादी का शव उम्र करीबन 22 से 25 वर्ष जो लाल रंग का चेकदार फुलशर्ट एवं काला रंग का पेंट पहना हुआ था जिसमें शव के पास से ऑटोमेटिक पिस्टल 01 नग, मैग्जीन 01 नग, जिंदा राउण्ड 02 नग, टिफिन बम 01 नग, कुकर बम 01 नग, कार्डेक्स वायर 05 मीटर सहित अन्य नक्सल सामग्री बरामद की गई है। उक्त संबंध में जिस किसी को भी जानकारी हो तो 15 जनवरी 2025 तक न्यायालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी बीजापुर में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं।