छत्तीसगढ़

जिला स्तरीय नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला आयोजित 792 लोगों का हुआ नि:शुल्क उपचार


रायगढ़, दिसम्बर 2024/sns/आयुष संचालनालय के निर्देशानुसार शासकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय रायगढ़ में जिला स्तरीय नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महापौर श्रीमती जानकी काटजू, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम श्रीमती पूनम सोलंकी, कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल उपस्थित थे। आयुष स्वास्थ्य शिविर में 792 रोगियों का नि:शुल्क उपचार किया गया। जिसमें 120 रोगियों का होम्योपैथी पद्धति एवं 672 लोगों का आयुर्वेद पद्धति से उपचार किया गया। वहीं 230 लोगों का रक्त परीक्षण कर सभी लोगों को प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु काढ़ा पिलाया गया।
महापौर श्रीमती जानकी काटजू ने आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति की महत्ता और इसकी बढ़ती लोकप्रियता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद भारत की प्राचीन और समृद्ध चिकित्सा पद्धति है, जो न केवल बीमारियों का इलाज करती है, बल्कि स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए भी प्रेरित करती है। उन्होंने जनसामान्य से आयुर्वेदिक उपचार और औषधियों को अपनाने हेतु प्रोत्साहित किया। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने कहा कि आयुर्वेद के जरिए न केवल रोगों का उपचार संभव है, बल्कि यह मानव शरीर को रोग-प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से लोगों में आयुर्वेद के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इसे उनके जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरणा देता हैं।
आयोजित शिविर में ज्यादातर बात रोग, आमवात, गठिया बात, जानुशूल, कटिशुल, दौरबल्य, शीरशुल, उदर रोग, चर्म रोग, मूत्र रोग, अर्थ, प्रतिशयाय, श्वास, कास, ज्वर मधुमेह, उच्च रक्तचाप, स्त्री रोग, नेत्र रोग, कान रोग, गला रोग, खून की कमी इत्यादि प्रकार के रोगियों का नि:शुल्क उपचार कर औषधि प्रदान किया गया। मौके पर डॉक्टर प्रशांत सक्सेना ने प्रकृति परीक्षण के बारे में जानकारी दी तथा पंचकर्म चिकित्सा की महत्ता, मिलेट्स की महत्ता, नशामुक्ति संबंधित लोगों को जानकारी दी। शिविर में उच्चरक्त चाप से बचाव, मधुमेह से बचाव, रक्तलपता, बात रोग, जरा रोग, योग, रोग एवं योग मानसिक, शान्ति के पंपलेट बाटकर जागरूक किया गया। इस अवसर पर डॉ.अश्विनी शर्मा, डॉ.अंबुवानी, डॉ.मीरा भगत, आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ.देवाशीष राय चौधरी, डॉक्टर विभा, डॉ. प्रशांत सक्सेना, डॉ. सुभाष झा, डॉ. अजय नायक, डॉ.नरसिंह पटेल सहित अन्य डॉक्टर एवं आयुष विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *