छत्तीसगढ़

आँगनबाड़ी केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें- कलेक्टर श्री ध्रुव

महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक

सुकमा, दिसंबर 2024/sns/कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
समीक्षा बैठक में विभाग के द्वारा संचालित विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं पर विस्तार से चर्चा किया गया। बैठक में गर्भवती और शिशुवती महिलाओं का शत-प्रतिशत पंजीयन कर ऑनलाइन एंट्री करने के निर्देश दिए गए। महिलाओं और बच्चों को निर्धारित समयसीमा में टीकाकरण के लिए जागरूक करने और उन्हें पूरक पोषण आहार प्रदान करने के निर्देश दिए गए। आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक में अनिवार्य रूप से शामिल होने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री ध्रुव ने कहा कि रेडी टू ईट और सुपोषण चौपाल योजना से अधिक से अधिक महिलाओं को लाभान्वित करना शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता में है। महिलाओं और बच्चों को पूरक पोषण आहार समय पर मिलना चाहिए। महिलाओं को महतारी वंदन योजना, नोनी सुरक्षा योजना और प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के बारे में जागरूक कर योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। पोषण पुनर्वास केंद्रों में कुपोषित बच्चों को चिन्हांकित कर प्राथमिकता से भेजें। आंगनबाड़ी केंद्रों में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। मरम्मत योग्य आंगनबाड़ी केंद्रों की सूची और नवीन आँगनबाड़ी भवन बनाने के लिए जगह का चिन्हांकन कर शीघ्र जिला कार्यालय में जमा करें। महिला सशक्तिकरण के लिए महिलाओं को स्व-रोजगार के लिए प्रोत्साहित करें। कलेक्टर श्री ध्रुव ने कहा कि शासन द्वारा संचालित हितग्राहीमूलक योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नम्रता जैन ने भी बैठक में उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती बिस्मिता पाटले, सभी परियोजना अधिकारी और पर्यवेक्षक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *