निक्षय-निरामय छत्तीसगढ़ पहचान एवं उपचार अभियान 24 मार्च तक
मुंगेली दिसम्बर 2024/sns/ कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार 100 दिवसीय निक्षय-निरामय छत्तीसगढ़ पहचान एवं उपचार अभियान, टीबी, कुष्ठ एवं वयोवृद्ध देखभाल हेतु सीएमएचओ कार्यालय के सभाकक्ष में एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभातचंद्र प्रभाकर ने बताया कि निक्षय-निरामय छत्तीसगढ़ पहचान एवं उपचार अभियान 07 दिसंबर से 24 मार्च तक 04 चरणों में सभी विकासखण्डों में आयोजित किया जाएगा। जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री गिरीश कुर्रे ने अभियान के दौरान मितानिनों को घर-घर सर्वे कर उच्च जोखिम एवं टीबी, कुष्ठ, शंकास्पद, वयोवृद्ध देखभाल संबंधी जानकारी देने और पीड़ित पाए जाने पर उपचार प्रारंभ कर नियमित फॉलोअप लेने के निर्देश दिए। जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ. सुदेश रात्रे ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान चिकित्सकों सहित समस्त नोडल अधिकारी और स्वास्थ्य अमला मौजूद रहा।