छत्तीसगढ़

विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता रैली का आयोजन

सुकमा, दिसंबर 2024/sns/शासकीय नवीन महाविद्यालय कोंटा में विश्व एड्स दिवस कार्यकम के अंतर्गत सोमवार को एड्स जागरूकता रैली एवं शपथ ग्रहण गतिविधियों का आयोजन छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार इस वर्ष 1 दिसंबर 2024 का थीम ‘‘अपने अधिकारों को समझिये और सही रास्ता चुनिये’’ के अनुसार किया गया। एवं इस अवसर पर श्री डी सुरेश बाबु, प्राचार्य ने एच.आई.बी एवं एड्स से संबंधित जानकारी एवं बचाव से संबंधित जानकारी विद्यार्थियों एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंय सेवकों को प्रदान किये एवं एच. आई.बी. संबधित अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1097 पर कॉल करें।
 प्रो. शशिकांत धुवे, समाजशास्त्र एवं कार्यकम अधिकारी (रासेयों) ने अपने विचार व्यक्त किये कि वर्तमान समय में घर, परिवार, समाज पूरे राष्ट्र में हमें इस बीमारी को लक्ष्य वर्ष 2030 तक समाप्ति के लिये विभिन्न प्रकार संचरण के तरीके जैसे असुरक्षित यौन संबंध, रक्त संचरण, इंजेक्शन साझा करना, गर्भावस्था, प्रसव या स्तनपान द्वारा जैसे संक्रमण के तरीकों से बचना होगा, तभी आने वाली पीड़ी इस गंभीर बीमारी से बचाव किया जा सकता है।  इस अवसर अतिथि व्याख्यातागण मुकेश कुमार पटेल, रोहित कुमार जांगड़े, वेणु वर्मा, कमलेश निषाद, बालकदास, संगीता एन्नल, अमित मंडल, चांदनी मरकाम, रोहिणी चौरे एवं सभी संकायो के विद्यार्थिगण एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयसेवक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *