छत्तीसगढ़

अग्निवीर भर्ती: भारतीय थल सेना में शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र जारी

मुंगेली नवम्बर 2024/sns/ भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन 04 से 12 दिसम्बर तक रायगढ़ में किया जाएगा। इसके लिए माह अप्रैल में आयोजित लिखित परीक्षा उत्तीर्ण किए हुए अभ्यर्थियों को उनके ईमेल में प्रवेश पत्र भेजा गया है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि सेना भर्ती कार्यालय रायपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनरल ड्यूटी पद हेतु 233 आवेदकों का 05 दिसंबर एवं अग्निवीर टेक्निकल एवं ट्रेड्समेन के पद हेतु 15 आवेदकों का 11 दिसंबर को शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के मोबाईल नम्बर 9691333104 एवं जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र मुंगेली के नम्बर 9977230975 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *