बीजापुर 16 नवंबर 2024/sns/ भैरमगढ़ एसडीएम श्री विकास सर्वे के नेतृत्व में अधिकारी-कर्मचारियों की टीम ने भैरमगढ़ साप्ताहिक बाजार स्थल में स्वच्छता हेतु श्रमदान किया। इसी तरह जिले के विभिन्न कार्यालयों में अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा कार्यालय की साफ-सफाई फाईलों एवं पंजियों का समुचित रख रखाव एवं परिसर को स्वच्छ बनाने श्रमदान किया।
कलेक्टर श्री संबित मिश्रा के निर्देशानुसार माह में कम से कम दो शनिवार को अपने-अपने कार्यालयों के साफ-सफाई के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के परिपालन में अधिकारी-कर्मचारी स्वस्फूर्त सफाई अभियान में भाग ले रहे हैं।

