छत्तीसगढ़

जनजातीय गौरव दिवस आज


राजनांदगांव नवम्बर 2024/sns/ जिले में जनजातीय गौरव दिवस 2024 का आयोजन शुक्रवार 15 नवम्बर 2024 को पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम गौरव पथ राजनांदगांव में किया जाएगा। कार्यक्रम अंतर्गत मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ संध्या 4 बजे से होगा। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा एवं विधायक बिल्हा श्री धरमलाल कौशिक उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद श्री संतोष पाण्डेय द्वारा की जाएगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक डोंगरगांव श्री दलेश्वर साहू, विधायक खुज्जी श्री भोलाराम साहू, विधायक डोंगरगढ़ श्रीमती हर्षिता स्वामी बघेल, महापौर नगर पालिक निगम श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती गीता घासी साहू, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री विक्रांत सिंह, अध्यक्ष जनपद पंचायत राजनांदगांव श्रीमती प्रतिक्षा सूर्यकांत भंडारी, अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित श्री सचिन बघेल, समाज सेवी श्री रमेश पटेल उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों एवं समाज प्रमुखों, गणमान्य नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न होगा।
जनजातीय गौरव दिवस 2024 के अवसर पर पूर्वान्ह 11 बजे विकास प्रदर्शनी का आयोजन, दोपहर 2 बजे से छात्रावास के बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, शाम 4 बजे अतिथियों का आगमन एवं दीप प्रज्वलन, शाम 4.10 बजे से शाम 5 बजे तक अतिथियों का स्वागत एवं उद्बोधन, विभिन्न विभागों द्वारा जनजाति समुदाय के हितग्राहियों को सामग्री वितरण एवं प्रतिभा सम्मान तथा शाम 5 बजे से शाम 6 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने जिले के नागरिकों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *