सुकमा, नवंबर 2024/sns/छत्तीसगढ़ के 24वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सुकमा जिले में उत्सवपूर्ण वातावरण में भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री चौतराम अटामी विधायक दंतेवाडा, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री धनीराम बारसे सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण ने दिव्यांग छात्रों को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार संसाधन और सुविधाएं प्रदान की गईं। अतिथियों ने दिव्यांग छात्रों को कृत्रिम हाथ व पैर वितरित किए गए। कृत्रिम अंग प्राप्त करने पर लाभान्वित छात्रों सोड़ी राधा, माड़वी सोना, कलमू भूपेन्द्र, गीता पोड़ियामी, सोमारू कवासी, कलमू माड़ा, कलमू महेश, मड़कामी भूनेश, सोड़ी भीमे, सोड़ी मासे ने हर्ष जताया और दैनिक दिनचर्या में सहूलियत मिलने की बात कही।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भी आयोजन किया गया, जिसमें जिले के दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने छत्तीसगढ़ी देशभक्ति गीतों के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया। कुमारी सोड़ी बीड़े, रघुनाथ नाग, दीपक बघेल, कुमारी राधा और रामप्रसाद बघेल ने अपनी प्रस्तुति से आयोजन को विशेष बना दिया।