नोडल अधिकारियों को अप्रारंभ आवास शीघ्र शुरू कराने के दिए निर्देशसुकमा, नवंबर 2024/sns/कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन ने शुक्रवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में श्रीमती जैन ने वर्ष 2024-25 के तहत स्वीकृत आवासों और पूर्व में लंबित आवासों के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
सीईओ ने अप्रारंभ आवासों का निर्माण कार्य एक सप्ताह के भीतर शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सभी निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता के मानकों पर आधारित हों। साथ ही, नोडल अधिकारियों को आवास निर्माण की नियमित निगरानी करने और किसी भी कमी को समय रहते सुधारने के निर्देश दिए गए। बैठक में एसडीएम, तहसीलदार एवं नोडल अधिकारी सहित आवास संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।