छत्तीसगढ़

डीएमएफ से ट्रामा सेंटर में प्रतीक्षालय सहित शेड निर्माण एवं होंगे अन्य कार्य

कलेक्टर ने 06 कार्यों के लिए 87 लाख 49 हजार की दी स्वीकृति

कोरबा अक्टूबर 2024/sns/ कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने मेडिकल कॉलेज स्थित ट्रामा सेंटर में 06 आवश्यक कार्यों के लिए जिला खनिज संस्थान न्यास मद से 87 लाख 49 हजार की राशि स्वीकृत की है। विगत कुछ समय से ट्रामा सेंटर में महत्वपूर्ण चिकित्सकीय कार्यों हेतु सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने पर मरीजों सहित चिकित्सकीय स्टाफ को असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। कलेक्टर ने आवश्यकताओं को देखते हुए ट्रामा सेंटर कोरबा में परिचारकों हेतु जनरल वार्ड एवं आई सी यू वार्ड हेतु 02 नग प्रतिक्षालय, शेड, विद्युतीकरण सहित निर्माण हेतु राशि 20,17,000.00, मेडिकल कॉलेज स्थित ट्रामा सेंटर कोरबा का सीपेज उपचार, पेटिंग, बेसमेंट में वाटर प्रूफिंग का कार्य हेतु राशि 14,29,000.00, ट्रामा सेंटर कोरबा में गंभीर मरीजो हेतु पुराने रैंप के स्थान पर भूतल से तृतीय तल तक नवीन रैंप निर्माण हेतु राशि 17,89,000.00, ट्रामा सेंटर कोरबा में प्लिंथ प्रोटेक्शन, ड्रेनेज वर्क, सेप्टिक टैंक, नाली, एवं सोक पिट निर्माण हेतु राशि 14,63,000.00, परिचारको हेतु महिला वार्ड एवं लेबर वार्ड हेतु 02 नग प्रतीक्षालय शेड का निर्माण कार्य हेतु राशि 18,61,000.00, ट्रामा सेंटर कोरबा में इलेक्ट्रिकल पैनल का निर्माण हेतु राशि 1,90,000.00 की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *